सुशील कंवर पलाडा, जिला प्रमुख ने प्राप्त परिवेदनाओं पर तत्काल कार्रवाई के दिये निर्देश* 

सुशील कंवर पलाडा, जिला प्रमुख ने प्राप्त परिवेदनाओं पर तत्काल कार्रवाई के दिये निर्देश* 
Spread the love

*सुशील कंवर पलाडा, जिला प्रमुख ने प्राप्त परिवेदनाओं पर तत्काल कार्रवाई के दिये निर्देश*

 

आवाज राजस्थान की

———————————-

 

 

अजमेर। सुशील कंवर पलाडा जिला प्रमुख अजमेर की अध्यक्षता में जनसुनवाई का आयोजन किया गया। जनसुनवाई में अधीनस्थ विभागो के अतिरिक्त विभिन्न क्षेत्रों संबंधित प्राप्त परिवेदनाओं पर संबंधित विभाग के जिला स्तरीय अधिकारीयों को तत्काल निस्तारण के निर्देश प्रदान किये गये। जिनमें विषेश परिवेदनाए/ प्रकरण निम्नानुसार है।

1. भागचन्द राजोरिया निवासी राजगढ ने अवगत कराया कि प्रार्थी का जॉबकार्ड सं. 133 है। प्रार्थी 40 प्रतिशत विकलांग है। प्रार्थी ने विशेष योग्यजन जॉब कार्ड उपलब्ध कराने हेतु निवेदन किया है। जिस प्रकरण में सुशील कंवर पलाड़ा, जिला प्रमुख, जिला परिषद अजमेर ने समाज कल्याण विभाग अजमेर को आवष्यक कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया।

2. मांगू पुत्र बालू निवासी अंराई ने अवगत कराया कि प्रार्थी झोपडी में निवासी करता आ रहा है। प्रार्थी बकरी चराने का कार्य करता है जिससे परिवार का गुजारा बडी मुश्किल से होता है। प्रार्थी ने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पक्का मकान स्वीकृत करवाने हेतु निवेदन किया है। जिस प्रकरण में सुशील कंवर पलाड़ा, जिला प्रमुख, जिला परिषद अजमेर ने मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद अजमेर को आवश्यक कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया।

3. शंकर सिंह रावत निवासी आदर्षनगर, अजमेर ने अवगत कराया कि टाटा पावर अजमेर द्वारा आम गरीब व मध्यम श्रेणी के उपभोक्ताओ से स्थाई शुल्क, सब्सिडी, फ्यूल चार्ज व अन्य खर्चो के नाम पर जबरदस्त लूट मचाई जा रही है। प्रार्थी ने समस्त पहलुओ की नियम शर्तो के अनुसार जांच करवाने हेतु निवेदन किया है। जिस प्रकरण में सुशील कंवर पलाड़ा, जिला प्रमुख, जिला परिषद अजमेर ने महाप्रबंधक, अ.वि.वि.नि.लि. अजमेर को आवश्यक कार्यवाही करने हेतु पत्र लिखा।

4. हरिशंकर रेगर निवासी मांगलियावास अजमेर ने अवगत कराया कि प्रार्थी के द्वारा विकास अधिकारी पंचायत समिति पीसांगन से सूचना के अधिकार के तहत राउमावि लीडी के खेल मैदान विकास कार्य के संबंध में सूचना मांगी गई थी परन्तु 11 माह का समय व्यतीत हो जाने के बाद भी आज दिनांक तक सूचना उपलब्ध नही करवाई गई है। प्रार्थी ने दोषियो के विरूद्ध कार्यवाही करने एवं चाही गई सूचना उपलब्ध करवाने हेतु निवेदन किया है। जिस प्रकरण में सुशील कंवर पलाड़ा, जिला प्रमुख, जिला परिषद अजमेर ने मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद अजमेर को आवष्यक कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया।

5. साबुदीन निवासी ठीकराना मेन्द्रातान, ब्यावर ने अवगत कराया कि प्रार्थी के परिवार की खातेदारी भूमि ख.न. 198, 199, 201 रकबा 6 बीघा उक्त जमीन व आम कच्ची सडक के बीच में एक पट्टी खसरा नं. 1387/1216 आ रही है। सरपंच ने ग्राम पंचायत की मीटिंग में ग्राम पंचायत कि जमीन ख.न. 627, 839 पर भूखण्ड काटने का प्रस्ताव रख कर प्रार्थी से खाली रजिस्टर पर हस्ताक्षर करवा लिये एवं अपने लोगो को जमीन बांटने की नियम से एक अखबर में सूचना छाप दी जबकी मौके पर नाप चोप अनुसार कोई जमीन नही है। सरपंच गैरकानूनी तरीके से कोर्ट में चल रही कार्यवाही के बाद भी फर्जी निलामी कर अपने चहतो को लाभ पहुंचाना चाहता है। प्रार्थी ने विकास अधिकारी पंचायत जवाजा को सिविल कोर्ट ब्यावर में चल रही कार्यवाही के रहते सरपंच के दवाब में कोई भी गैरकानूनी कार्यवाही नही करने हेतु पाबंद करने के लिये निवेदन किया है। जिस प्रकरण में सुशील कंवर पलाड़ा, जिला प्रमुख, जिला परिषद अजमेर ने विकास अधिकारी, पंचायत समिति जवाजा को आवश्यक कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया।

6. ग्रामवासी ग्राम कुम्हारिया ने अवगत कराया कि चारागाह से भैरू खेजडा पीपरोली तक के समस्त खेतो का पानी ग्रेवल सडक की वजह से रूक गया है। जब ग्रेवल सडक बनी तब सरपंच के कहने पर पाइप नही डाले गये अब सरपंच कहते है कि रैम्प बनवाकर पानी निकाल लो। ख.न. 386, 388, 387, 383, 382, 380, 370, 378, 377 के काष्तकार 5-6 वर्ष से कोई भी फसल नही उगा पा रहा है। प्रार्थी ने खेतो में बरसात व पानी की निकासी करवाने हेतु निवेदन किया है। जिस प्रकरण में सुशील कंवर पलाड़ा, जिला प्रमुख, जिला परिषद अजमेर ने मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद अजमेर को आवश्यक कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया।

7. संध्या पत्नि राहुल शर्मा ने अवगत कराया कि अन्तरजातीय विवाह करने पर समाज कल्याण विभाग द्वारा पहली राशि 250000 टूकडो में एवं दूसरी राषि 250000 एफ.डी. के रूप में मिली थी जो कि दिनांक 21.05.2023 को परिपक्व हो चुकी है। इस एफडी पर तीन व्यक्तियो प्रार्थीया, उनके पति एवं डी.डी. समाज कल्याण विभाग के हस्ताक्षर अनिवार्य है। परन्तु कार्यालय में बार-बार सम्पर्क करने पर भी कार्यवाही नही की जा रही है। प्रार्थिया ने एफडी पर हस्ताक्षर करवाने हेतु निवेदन किया है। जिस प्रकरण में सुशील कंवर पलाड़ा, जिला प्रमुख, जिला परिषद अजमेर ने समाज कल्याण विभाग अजमेर को आवष्यक कार्यवाही करने हेतु निर्देषित किया।

8. ललिता कानाराम दमामी निवासी ग्राम नगर ग्रा.पं. षिखरानी ने अवगत कराया कि प्रार्थिया की आर्थिक स्थिति दयनीय है। प्रार्थिया को प्रधानमंत्री आवास की तृतीय क़िस्त का भुगतान आज दिनांक तक नही हुआ है। प्रार्थिया ने भुगतान दिलवाने हेतु निवेदन किया है। जिस प्रकरण में सुशील कंवर पलाड़ा, जिला प्रमुख, जिला परिषद अजमेर ने मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद अजमेर को आवश्यक कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया।

9. आशा जैन, निवासी धोलाभाटा ने जीपीएफ खाता नं. 725938 में कटौति राशि मय ब्याज का भुगतान हेतु दिनांक 01.04.2012 से दिनांक 31.03.2016 तक जी.ए. 55 उपलब्ध करवाने एवं दिनांक 01.07.1998 से दिनांक 31.01.1999 तक वेतन निर्धारण एरियर का भुगतान करवाने हेतु निवेदन किया है। जिस प्रकरण में सुशील कंवर पलाडा जिला प्रमुख जिला परिषद, अजमेर ने जिला षिक्षा अधिकारी, अजमेर को आवश्यक कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया।

10. भागचन्द राजोरिया निवासी राजगढ ने प्रधानमंत्री आवास योजना व पशु आश्रय स्थल को शीघ्र स्वीकृत करवाने हेतु निवेदन किया है। जिस प्रकरण में सुशील कंवर पलाड़ा, जिला प्रमुख, जिला परिषद अजमेर ने अधिषाषी अभियंता, महानरेगा, जिला परिषद अजमेर को आवष्यक कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया।

बैठक में नन्दाराम मूण्ड, जितेन्द्र सिंह नोसल प्रतिनिधि जिला परिषद सदस्य, इन्द्रा देवी धाकड़, जिला परिषद सदस्य प्रतिनिधि सहित ललित गोयल, मुख्य कार्यकारी अधिकारी, जिला परिषद, अजमेर, प्रफुल्ल चौबीसा, उपनिदेशक, समाज कल्याण विभाग अजमेर, सिकरामाराम चोयल, उपनिदेशक महिला एवं बाल विकास विभाग, अजमेर, रूद्र रेणु, संयुक्त निदेषक एवं मुख्य आयोजना अधिकारी, अजमेर बुद्धिप्रकाश पारीक, संयुक्त निदेषक (कृषि), डॉ. सम्पत सिंह जोधा, अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, अजमेर, कौशल किशोर सामरिया, अधिषाषी अभियंता, वाटरशेड जलग्रहण, गजानन्द सामरिया, अधिषाषी अभियंता, ग्रामीण विकास प्रकोष्ठ, अवनीश तायल, सहायक अभियंता (नरेगा), सोनराज मीणा, सहायक अभियंता (नरेगा), अनिल कुमार अरोड़ा, सहायक अभियंता (निर्माण), धारू सिंह चौहान, वरिष्ठ लेखाधिकारी, हेमन्त कुमार गुप्ता, परियोजना अधिकारी, जिला परिषद, अजमेर, पुष्पेन्द्र सिंह, नरेन्द्र सिंह कृषि अधिकारी, कृषि विभाग अजमेर, जगदीश परियोजना अधिकारी, जलग्रहण एवं अन्य जिला स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित रहें।

*विजय कुमार पाराशर

आवाज राजस्थान की

9414302519


Spread the love

admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *