*गैर वन भूमि पर वृक्षारोपण अभियान* *जिला कलक्टर ने ली समीक्षा बैठक*

*गैर वन भूमि पर वृक्षारोपण अभियान*  *जिला कलक्टर ने ली समीक्षा बैठक*
Spread the love

*गैर वन भूमि पर वृक्षारोपण अभियान*

*जिला कलक्टर ने ली समीक्षा बैठक*

अजमेर, 26 जुलाई। गैर वन भूमि पर वृक्षारोपण अभियान (ट्री आऊट साईड फोरेस्ट इन राजस्थान कार्यक्रम) के जिले में सफल क्रियान्वयन के सम्बन्ध में जिला कलक्टर डाॅ. भारती दीक्षित की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। इसमें उप वन संरक्षक श्री अजय चितौड़ा ने जिले की प्रगति से अवगत कराया।

जिला कलक्टर डाॅ. भारती दीक्षित ने कहा कि वन क्षैत्रा के बाहर पौधे लगाने के लिए ट्री आऊट साईड फोरेस्ट इन राजस्थान कार्यक्रम आरम्भ किया गया है। इसमें अन्तर्गत शहरी क्षैत्रों में नगरीय निकायों तथा अजमेर विकास प्राधिकरण के माध्यम से एवं ग्रामीण क्षैत्रों में ग्राम पंचायत एवं विभागों के माध्यम से पौधे लगाए जाएंगे। इसके लिए 35 विभागीय अधिकारियों की बैठक ली गई। इस बैठक में नगरीय निकायों को तत्काल प्रभाव से निर्धारित लक्ष्यों के अनुसार पौधे वन विभाग की नर्सरियों से प्राप्त कर लगाने के लिए कहा गया। इसी प्रकार ओरण, चारागाह एवं गोचर में पौधारोपण के लिए महात्मा गंाधी नरेगा के माध्यम से आवश्यक स्वीकृतियां जारी की जाए। इससे मौके पर गढ़ढे खोदने तथा पौधे लगाने के कार्य को गति मिलेगी।

उन्होंने कहा कि विभागीय अधिकारी आंवटित लक्ष्यों का विभागीय संरचना के अनुसार आनुपातिक रूप से बंटवारा करें। विभाग के प्रत्येक कार्यालय एवं कार्मिक को पौधे लगाने के लिए पाबन्द किया जाए। जिला स्तर के साथ-साथ ब्लाॅक एवं ग्राम पंचायत स्तर पर संचालित कार्यालयों एवं कार्यरत कार्मिकों के लिए लक्ष्य निर्धारित कर सक्रियता से कार्य करावें। पौधारोपण में फलदार पौधों का प्राथमिकता दी जाए। इससे पक्षियों का जीवन चक्र प्राकृतिक तरीके से संचालित होने में मदद मिलेगी। विभागों तथा निकायों द्वारा साप्ताहिक प्रगति रिपोर्ट से लगातार जिला मुख्यालय को अवगत कराया जाए। आगामी साप्ताहिक बैठक तक 30 प्रतिशत लक्ष्य पूर्ण करने के लिए विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया गया। साथ ही आगामी 20 अगस्त तक शत प्रतिशत आंवटित पौध का उठाव कर रोपण कर देना चाहिए।

उन्होंने कहा कि गैर वन भूमि पर वृक्षारोपण अभियान के लिए सरकार द्वारा पूर्व में जारी पौध विक्रय दरों में संशोधित किया गया है। इसके अनुसार वन विभाग की नर्सरी से 50 हजार से 2 लाख तक की संख्या में पौधे एक साथ लेने पर 50 प्रतिशत डिस्काउण्ट देय होगा। इसी प्रकार 2 लाख से अधिक संख्या में पौध लेने पर सरकार द्वारा 75 प्रतिशत का डिस्काउण्ट प्रदान किया जाएगा।

उप वन संरक्षक श्री अजय चितौड़ा ने कहा कि जिले में 18 लाख पौध वितरण करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। विभाग द्वारा 6 माह आयु के 7.5 लाख तथा 12 माह की आयु के 10.5 लाख पौध तैयार की गई है। इनमें से नगरीय निकायों को 3.5 लाख, अजमेर विकास प्राधिकरण को 2.5 लाख, पंचायत समितियों को 3 लाख तथा समस्त विभागों को 9 लाख पौधे दिए जाएंगे।

इस अवसर पर अजमेर विकास प्राधिकरण के आयुक्त श्री श्रीनिधि बी.टी., प्रशिक्षु आईएएस श्रृद्धा गोमे, केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल के डिप्टी कमाण्डेण्ट श्री धर्मेन्द्र आर्य, सहायक कमाण्डेण्ट श्री रंजन चन्द्र, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री सुनिल कुमार सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

 

विजय कुमार पाराशर

आवाज राजस्थान की

9414302519


Spread the love

admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *