अन्तिम दिन बड़ी संख्या में उम्मीदवारों ने नांमाकन दाखिल किए। जिले में अब तक 133 उम्मीदवारों ने 174 नामांकन पत्रा दाखिल किए है। किशनगढ़ से 16, पुष्कर से 21, अजमेर उत्तर से 26, अजमेर दक्षिण से 11, नसीराबाद से 12, ब्यावर से 12, मसूदा से 25 तथा केकड़ी से 10 के नामांकन जमा हुए। *सोमवार को इन्होंने जमा कराए नामांकन पत्रा* उन्होंने बताया कि सोमवार को विधानसभा क्षेत्रा किशनगढ़ से श्री रामनिवास (बहुजन समाज पार्टी), श्री नन्द किशोर मेघवंशी (आजाद समाज पार्टी-कांशीराम), श्री राजकुमार शर्मा (निर्दलीय), श्री अशोक तेजी (निर्दलीय), श्री सत्यनारायण (निर्दलीय), श्री आदर्श दरगड़ (निर्दलीय), श्री नफीस (आम जनमत पार्टी), महबूब अली (निर्दलीय) तथा रामदेव (अभिनव लोकतन्त्रा पार्टी) ने नामांकन भरे। उन्होंने बताया कि पुष्कर से श्री अक्षयराज सिंह (आम आदमी पार्टी), श्री श्रीगोपाल (निर्दलीय) तथा रईस अहमद (निर्दलीय) नामांकन भरे। उन्होंने बताया कि अजमेर उत्तर से श्री हरिराम (राष्ट्रीय लोकतान्त्रिाक पार्टी), श्री महेन्द्र सिंह रलावता (इण्डियन नेशनल काँग्रेस -दो आवेदन), श्री सुरेन्द्र सिंह (निर्दलीय), शक्ति सिंह (निर्दलीय), श्री शहाबुद्दीन कुरेशी (नेशनल फ्यूचर पार्टी), श्री बलवीर सिंह शेखावत (निर्दलीय), रमेश कुमार टेहलानी (आम आदमी पार्टी), सुभाष चन्द्र खण्डेलवाल (निर्दलीय), मो. हुमायूं खान (निर्दलीय), श्री लाल सिंह (राष्ट्रीय जन शोर्य पार्टी), लाल सिंह (निर्दलीय), दुर्गादास तुलस्यानी (निर्दलीय), दया मोहन (निर्दलीय), सुशीला (बहुजन समाज पार्टी), सुनिता कंवर (निर्दलीय), सलीम खान (भारतीय पब्लिक लेबर पार्टी), महेश लखन (निर्दलीय), अजमत खान (निर्दलीय), देवेन्द्र सिंह (निर्दलीय), सुषमा मेहरा (दल नहीं भरा), मीना त्यागी (आम आदमी पार्टी) तथा संदीप (आम जनमत पार्टी) ने नामांकन प्रस्तुत किए। उन्होंने बताया कि

अन्तिम दिन बड़ी संख्या में उम्मीदवारों ने नांमाकन दाखिल किए। जिले में अब तक 133 उम्मीदवारों ने 174 नामांकन पत्रा दाखिल किए है। किशनगढ़ से 16, पुष्कर से 21, अजमेर उत्तर से 26, अजमेर दक्षिण से 11, नसीराबाद से 12, ब्यावर से 12, मसूदा से 25 तथा केकड़ी से 10 के नामांकन जमा हुए। *सोमवार को इन्होंने जमा कराए नामांकन पत्रा* उन्होंने बताया कि सोमवार को विधानसभा क्षेत्रा किशनगढ़ से श्री रामनिवास (बहुजन समाज पार्टी), श्री नन्द किशोर मेघवंशी (आजाद समाज पार्टी-कांशीराम), श्री राजकुमार शर्मा (निर्दलीय), श्री अशोक तेजी (निर्दलीय), श्री सत्यनारायण (निर्दलीय), श्री आदर्श दरगड़ (निर्दलीय), श्री नफीस (आम जनमत पार्टी), महबूब अली (निर्दलीय) तथा रामदेव (अभिनव लोकतन्त्रा पार्टी) ने नामांकन भरे। उन्होंने बताया कि पुष्कर से श्री अक्षयराज सिंह (आम आदमी पार्टी), श्री श्रीगोपाल (निर्दलीय) तथा रईस अहमद (निर्दलीय) नामांकन भरे। उन्होंने बताया कि अजमेर उत्तर से श्री हरिराम (राष्ट्रीय लोकतान्त्रिाक पार्टी), श्री महेन्द्र सिंह रलावता (इण्डियन नेशनल काँग्रेस -दो आवेदन), श्री सुरेन्द्र सिंह (निर्दलीय), शक्ति सिंह (निर्दलीय), श्री शहाबुद्दीन कुरेशी (नेशनल फ्यूचर पार्टी), श्री बलवीर सिंह शेखावत (निर्दलीय), रमेश कुमार टेहलानी (आम आदमी पार्टी), सुभाष चन्द्र खण्डेलवाल (निर्दलीय), मो. हुमायूं खान (निर्दलीय), श्री लाल सिंह (राष्ट्रीय जन शोर्य पार्टी), लाल सिंह (निर्दलीय), दुर्गादास तुलस्यानी (निर्दलीय), दया मोहन (निर्दलीय), सुशीला (बहुजन समाज पार्टी), सुनिता कंवर (निर्दलीय), सलीम खान (भारतीय पब्लिक लेबर पार्टी), महेश लखन (निर्दलीय), अजमत खान (निर्दलीय), देवेन्द्र सिंह (निर्दलीय), सुषमा मेहरा (दल नहीं भरा), मीना त्यागी (आम आदमी पार्टी) तथा संदीप (आम जनमत पार्टी) ने नामांकन प्रस्तुत किए। उन्होंने बताया कि
Spread the love

*विधानसभा आम चुनाव-2023*
*133 अभ्यर्थियों ने भरे नामांकन*
अजमेर, 6 नवम्बर। विधानसभा आम चुनाव-2023 की नामांकन प्रक्रिया शनिवार को पूर्ण हुई। जिला निर्वाचन अधिकारी डाॅ. भारती दीक्षित ने बताया कि जिले में शनिवार को अन्तिम दिन बड़ी संख्या में उम्मीदवारों ने नांमाकन दाखिल किए। जिले में अब तक 133 उम्मीदवारों ने 174 नामांकन पत्रा दाखिल किए है। किशनगढ़ से 16, पुष्कर से 21, अजमेर उत्तर से 26, अजमेर दक्षिण से 11, नसीराबाद से 12, ब्यावर से 12, मसूदा से 25 तथा केकड़ी से 10 के नामांकन जमा हुए।
*सोमवार को इन्होंने जमा कराए नामांकन पत्रा*
उन्होंने बताया कि सोमवार को विधानसभा क्षेत्रा किशनगढ़ से श्री रामनिवास (बहुजन समाज पार्टी), श्री नन्द किशोर मेघवंशी (आजाद समाज पार्टी-कांशीराम), श्री राजकुमार शर्मा (निर्दलीय), श्री अशोक तेजी (निर्दलीय), श्री सत्यनारायण (निर्दलीय), श्री आदर्श दरगड़ (निर्दलीय), श्री नफीस (आम जनमत पार्टी), महबूब अली (निर्दलीय) तथा रामदेव (अभिनव लोकतन्त्रा पार्टी) ने नामांकन भरे।
उन्होंने बताया कि पुष्कर से श्री अक्षयराज सिंह (आम आदमी पार्टी), श्री श्रीगोपाल (निर्दलीय) तथा रईस अहमद (निर्दलीय) नामांकन भरे।
उन्होंने बताया कि अजमेर उत्तर से श्री हरिराम (राष्ट्रीय लोकतान्त्रिाक पार्टी), श्री महेन्द्र सिंह रलावता (इण्डियन नेशनल काँग्रेस -दो आवेदन), श्री सुरेन्द्र सिंह (निर्दलीय), शक्ति सिंह (निर्दलीय), श्री शहाबुद्दीन कुरेशी (नेशनल फ्यूचर पार्टी), श्री बलवीर सिंह शेखावत (निर्दलीय), रमेश कुमार टेहलानी (आम आदमी पार्टी), सुभाष चन्द्र खण्डेलवाल (निर्दलीय), मो. हुमायूं खान (निर्दलीय), श्री लाल सिंह (राष्ट्रीय जन शोर्य पार्टी), लाल सिंह (निर्दलीय), दुर्गादास तुलस्यानी (निर्दलीय), दया मोहन (निर्दलीय), सुशीला (बहुजन समाज पार्टी), सुनिता कंवर (निर्दलीय), सलीम खान (भारतीय पब्लिक लेबर पार्टी), महेश लखन (निर्दलीय), अजमत खान (निर्दलीय), देवेन्द्र सिंह (निर्दलीय), सुषमा मेहरा (दल नहीं भरा), मीना त्यागी (आम आदमी पार्टी) तथा संदीप (आम जनमत पार्टी) ने नामांकन प्रस्तुत किए।
उन्होंने बताया कि अजमेर दक्षिण श्री विजय कुमार खेरालिया (नेशनल फ्यूचर पार्टी) श्री रविन्द्र (आम आदमी पार्टी), श्री हेमन्त कुमार सोलंकी (बहुजन समाज पार्टी), श्री परमेश्वर लाल (राष्ट्रीय लोकतान्त्रिाक पार्टी), डाॅ. द्रोपदी कोली (इण्डियन नेशनल काँग्रेस ), पिंकी खोरवाल (रिपब्लिकन पार्टी आॅफ इण्डिया) तथा हिमनन्दिनी चैहान (आम आदमी पार्टी) ने नामांकन भरे।
उन्होंने बताया कि नसीराबाद से शाबुदीन (निर्दलीय), श्री मुकेश कुमार मेघवंशी (बहुजन समाज पार्टी), श्री शिवप्रकाश गुर्जर (इण्डियन नेशनल काँग्रेस-दो आवेदन), श्री महेन्द्र (रिपब्लिकन पार्टी आॅफ इण्डिया-आठवले), श्री शिव राज सिंह (राष्ट्रीय जन शोर्य पार्टी), श्री शिव राज सिंह (निर्दलीय) श्री नूर मोहम्मद (निर्दलीय), श्री जीवराज (जननायक जनता पार्टी) तथा शारदा मितलवाल (निर्दलीय), ब्यावर से श्री इन्दर सिंह (निर्दलीय-दो आवेदन), श्री रसूल (इण्डियन पीपुल्स ग्रीन पार्टी), श्री महेन्द्र सिंह रावत (निर्दलीय), श्री महेन्द्र सिंह रावत (भारतीय जनता पार्टी), श्री सूरज कुमार सुयल (निर्दलीय), श्री राजेन्द्र प्रसाद (निर्दलीय), श्री पुरूषोतम भाटी (निर्दलीय), शिवानी मेघवाल (बहुजन समाज पार्टी), श्री सत्यनारायण (निर्दलीय), श्री मनोज (निर्दलीय), श्री मनोज (इण्डियन नेशनल काँग्रेस), तथा श्री देवराज जैन (निर्दलीय) ने नामांकन भरे।
मसूदा से श्री सचिन जैन (राष्ट्रीय लोकतान्त्रिाक पार्टी), श्री विरेन्द्र सिंह (भारतीय जनता पार्टी-दो आवेदन), श्री ब्रह्मदेव कुमावत (निर्दलीय), श्री बच्चू सिंह (भारतीय जनता पार्टी), श्री जसवीर सिंह (निर्दलीय), श्री प्रहलाद (भारतीय जनता पार्टी), श्री गोपाल लाल गुर्जर (निर्दलीय), रितु चैहान (भारतीय जनता पार्टी), श्री रामदेव (निर्दलीय), श्री गजानन्द (निर्दलीय), श्री सुनिल कुमार जैन (निर्दलीय), श्री कैलाश गुर्जर (भारतीय जनता पार्टी), श्री सुरेन्द्र सिंह (निर्दलीय), मीनू कंवर (भारतीय जनता पार्टी), अनिता (भारतीय जनता पार्टी), मंजू देवी (निर्दलीय) श्री भगवान सिंह (निर्दलीय), श्री आशीष सांड (भारतीय जनता पार्टी) तथा वाजिद (निर्दलीय) ने नामांकन भरे।
उन्होंने बताया कि केकड़ी से श्री बद्रीलाल (निर्दलीय), श्री हेमराज गुर्जर (निर्दलीय), डाॅ. रघु शर्मा (इण्डियन नेशनल काँग्रेस- तीन आवेदन) श्री जितेन्द्र (आजाद समाज पार्टी कांशीराम-दो आवेदन) तथा श्री देवकरण सिंह खारोल (निर्दलीय) ने अपने आवेदन प्रस्तुत किए।

*शनिवार को इन्होंने जमा कराए नामांकन पत्रा*
उन्होंने बताया कि शनिवार को विधानसभा क्षेत्रा किशनगढ़ से श्री पुखराज प्रजापत (निर्दलीय), श्री महावीर प्रसाद जैन (भारतीय पब्लिक लेबर पार्टी), श्री विकास चैधरी (इण्डियन नेशनल काँग्रेस-चार आवेदन) तथा श्री दीपक टैंक (राइट टू रिकाॅल पार्टी), पुष्कर से रंजीता (अखिल भारतीय आमजन पार्टी), अलाउदीन खान (निर्दलीय), श्री सुरेश सिंह (भारतीय जनता पार्टी-चार आवेदन), श्री सुमेर सिंह (निर्दलीय) तथा श्री अंकित (राइट टू रिकाॅल पार्टी), अजमेर उत्तर से श्री कुन्दन वैष्णव (निर्दलीय), श्री मेवालाल (अम्बेडकराईट पार्टी आॅफ इण्डिया), श्री ज्ञान चन्द सारस्वत (निर्दलीय), श्री देवेन्द्र (राइट टू रिकाॅल पार्टी) तथा श्री सलीम खान (भारतीय पब्लिक लेबर पार्टी), अजमेर दक्षिण से डाॅ. द्रोपदी कोली (इण्डियन नेशनल काँग्रेस ), हेमन्त भाटी (इण्डियन नेशनल काँग्रेस ) तथा हेमन्त भाटी (निर्दलीय), नसीराबाद से श्री जितेन्द्र सिंह (निर्दलीय), श्री रामस्वरूप लाम्बा (भारतीय जनता पार्टी), मोनिका टांक (राइट टू रिकाॅल पार्टी) तथा श्री राजूदीन (निर्दलीय), ब्यावर से श्री शंकर सिंह रावत (भारतीय जनता पार्टी-दो आवेदन) तथा पारस मल जैन (इण्डियन नेशनल काँग्रेस ) तथा पुरूषोतम भाटी (निर्दलीय), मसूदा से श्री राकेश (इण्डियन नेशनल काँग्रेस ), श्री विक्रम (निर्दलीय), श्री वाजिद (बहुजन समाज पार्टी) तथा विष्णु सिंह राठौड़ (निर्दलीय) एवं केकड़ी से श्री जगदीश जाट (निर्दलीय), तुलसी देवी (बहुजन समाज पार्टी) तथा श्री बाबूलाल सिंघारिया (निर्दलीय- दो आवेदन) ने अपने नामांकन पत्रा जमा कराए।
*शुक्रवार तक इनके आवेदन पत्रा जमा*
उन्होंने बताया कि किशनगढ़ से श्री बाबुलाल बागरिया (निर्दलीय) श्री सुरेश (निर्दलीय-दो आवेदन) तथा श्री भागीरथ चैधरी (भारतीय जनता पार्टी- तीन आवेदन), पुष्कर से श्री लालचन्द (निर्दलीय) तथा श्री महावीर सिंह (निर्दलीय- दो आवेदन), अजमेर उत्तर से श्री वासुदेव देवनानी (भारतीय जनता पार्टी- चार आवेदन), अजमेर दक्षिण से श्री हितेश शाक्य (राइट टू रीकाॅल पार्टी -दो आवेदन) श्रीमती अनिता भदेल (भारतीय जनता पार्टी-चार आवेदन) तथा श्री विनोद कुमार (निर्दलीय), नसीराबाद से मोनिका टांक (राइट टू रीकाॅल पाटी), मसूदा से श्री प्रहलाद (भारतीय जनता पार्टी), श्री तेजुलाल (निर्दलीय), श्री नितिन (राइट टू रीकाॅल पार्टी) तथा श्री हनुमान जाट (निर्दलीय) एवं केकड़ी से श्री सुरेन्द्र सिंह (निर्दलीय) तथा श्री शत्राुघन गौतम (भारतीय जनता पार्टी) के नामांकन अब तक जमा हो चुके है।


Spread the love

admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *