झर झर बिल्डिंग पर चलाया बुलडोजर।
बारिश से बाजार में दो मंजिला दुकान की दीवार ढही।
झर झर बिल्डिंग पर चलाया बुलडोजर।
शाहपुरा। सदर बाजार में दिल खुशहाल बाग के मुहाने पर स्थित राजेंद्र, रमेश लुहार दो भाइयों की दो मंजिला दुकान की एक तरफ की दीवार बुधवार रात एक बजे करीब भरभराकर गिर गई।
परिषद ने इसकी सूचना दुकान मालिक को दी। सुबह तक दुकान मालिक लुहार ने दुकान से सारा सामान सुरक्षित किया। गिरने के कगार पर क्षतिग्रस्त दो मंजिला बिल्डिंग पर स्वयं लुहार ने बुलडोजर चला कर नीचे गिराई।
बिल्डिंग को ढहाते समय परिषद की टीम ने बाजार में दोनों तरफ बेरिकेट लगाकर मार्ग अवरुद्ध किये। लोगों की आवाजाही को रोकते हुए वाहनों का मार्ग बदला। बुलडोजर से बिल्डिंग को धराशाही करते ही मलवे को हटाकर अवरुद्ध किये गए मार्ग का खुलासा किया। बिल्डिंग की एक तरफ की दीवार रात में ढहने से बड़ी अनहोनी होने से बच गई।