क्रांतिकारी बारहट की जयंती पराक्रम दिवस के रूप में मनाई।
क्रांतिकारी बारहट की जयंती पराक्रम दिवस के रूप में मनाई।
शाहपुरा। शाहपुरा के क्रांतिकारी वीर जोरावर सिंह बारहठ की 141 वीं जयंती अमर शहीद कु प्रताप सिंह बारहठ राष्ट्रीय सेवा संस्थान, शाहपुरा के तत्वाधान में गुरुवार को पराक्रम दिवस के रूप में मनाई गई।
इस अवसर पर प्रातः 9 बजे त्रिमूर्ति बारहठ स्मारक शाहपुरा पर संस्थान सचिव कैलाश सिंह जाड़ावत, शंकरलाल जोशी, कैलाश चारण, जगदीश प्रसाद पारीक, सत्यनारायण सेन, सुरेश घुसर,बबसंत वैष्णव, रामप्रसाद सेनआदि ने अमर शहीद केसरी सिंह, प्रताप सिंह व जोरावर सिंह बारहट को याद करते हुए प्रतिमाओं पर माल्यार्पण किया। क्रांतिकारी बारहट के जन्म स्थल देवखेड़ा गांव की ठाकुर केसरी सिंह बारहट राउप्राविद्यालय में भी विद्यार्थियों ने बारहट जयंती मनाई। प्रधानाध्यपक मोहन लाल कोली, चंचल शर्मा, मृदुला गोठवाल, स्कूली छात्र-छात्राएं व ग्रामीण उपस्थित थे।