ग्राम गनाहेड़ा में केंद्रीय प्रवर्त्तित सोयल हेल्थ कार्ड योजना अंतर्गत मृदा स्वास्थ्य कार्ड जागरूकता के विषय में कृषकों का एक प्रशिक्षण आयोजित किया गया जिसमें ग्राम पंचायत – तिलोरा, देवनगर, कड़ैल, खोरी, कानस , बांसेली के 100 कृषको ने भाग लिया

ग्राम गनाहेड़ा में केंद्रीय प्रवर्त्तित सोयल हेल्थ कार्ड योजना अंतर्गत मृदा स्वास्थ्य कार्ड जागरूकता के विषय में कृषकों का एक प्रशिक्षण आयोजित किया गया जिसमें ग्राम पंचायत – तिलोरा, देवनगर, कड़ैल, खोरी, कानस , बांसेली के 100 कृषको ने भाग लिया
Spread the love

दिनांक 20 दिसंबर 2023 को ग्राम गनाहेड़ा में केंद्रीय प्रवर्त्तित सोयल हेल्थ कार्ड योजना अंतर्गत मृदा स्वास्थ्य कार्ड जागरूकता के विषय में कृषकों का एक प्रशिक्षण आयोजित किया गया जिसमें ग्राम पंचायत – तिलोरा, देवनगर, कड़ैल, खोरी, कानस , बांसेली के 100 कृषको ने भाग लिया

जिसमें श्री भवानी सिंह राठौड़ उपनिदेशक कृषि आईपीएम तबीजी फॉर्म अजमेर मैं किसानों को मृदा में उपलब्ध मुख्य पोषक तत्व एवं सूक्ष्म पोषक तत्व की जानकारी हेतु मृदा परीक्षण करने पर बल दिया पौधों को आवश्यक मुख्य एवं सूक्ष्म पोषक तत्वों की कमी के लक्षण एवं उनकी पूर्ति के लिए मृदा परीक्षण की रिपोर्ट अनुसार उर्वरक एवं सूक्ष्म पोषक तत्व उपयोग करने के बारे में विस्तार से जानकारी दी तथा किसानों को जैविक खेती अपनाने पर बल दिया
श्री प्रताप सिंह चौहान सेवानिवृत्ति कृषि अधिकारी ने कृषकों को मिट्टी परीक्षण करवा कर कार्बनिक खाद जैसे नीम खली, सरसों खली ,गोबर की खाद ,मुर्गी की खाद वर्मी कंपोस्ट उपयोग करने के बारे में विस्तार से जानकारी दी नवीन परिप्रेक्ष्य मे उर्वरको का प्रयोग कम करने एवं उसके बदले नैनो यूरिया और नैनो डीएपी उपयोग करने के बारे में विस्तार से जानकारी दी
श्री राम रतन खरवड सेवानिवृत्त सहायक कृषि अधिकारी ने किसानों को मिट्टी परीक्षण हेतु मृदा नमूने लेने के तरीके की विस्तार से जानकारी दी
श्री उत्कर्ष कुमावत सहायक कृषि अधिकारी गनाहेडा ने कृषि विभाग की योजनाओं की विस्तार से जानकारी दी
श्री विष्णु सांखला कृषि पर्यवेक्षक उद्यान देवनगर ने उद्यानिकी योजनाओं की जानकारी विस्तार से दी
श्री नवीन शर्मा कृषि पर्यवेक्षक खोरी ने कृषकों को वेस्ट डी कंपोजर बनाने की विधि एवं उपयोग करने की जानकारी विस्तार से दी
इस प्रशिक्षण में श्री राम प्रसाद नायक श्री राम प्रसाद यादव श्री जुगराज भैरा श्री दिनेश मेघवंशी श्री लक्ष्मण लाल जांगिड़ श्रीमती पुष्पांजलि कुमावत आदि कृषि पर्यवेक्षक उपस्थित रहे
कन्हैया लाल सुनारीवाल कृषि पर्यवेक्षक ने कृषकों को वर्मी कंपोस्ट बनाने की जानकारी विस्तार से दी तथा इस प्रशिक्षण का कार्यक्रम एवं मंच संचालन कृषि पर्यवेक्षक गनाहेडा कन्हैयालाल सुनारीवाल ने कि


Spread the love

admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *