जल संसाधन मंत्री सुरेश रावत का हुआ ऐतिहासिक अभिनंदन* *जयुपर से पुष्कर तक अनगिनत स्थानों पर हुआ स्वागत* *अजमेर सहित पुष्कर नगरी हुई भगवामय*

जल संसाधन मंत्री सुरेश रावत का हुआ ऐतिहासिक अभिनंदन* *जयुपर से पुष्कर तक अनगिनत स्थानों पर हुआ स्वागत* *अजमेर सहित पुष्कर नगरी हुई भगवामय*
Spread the love

*जल संसाधन मंत्री सुरेश रावत का हुआ ऐतिहासिक अभिनंदन*
*जयुपर से पुष्कर तक अनगिनत स्थानों पर हुआ स्वागत*
*अजमेर सहित पुष्कर नगरी हुई भगवामय*
*जगतपिता ब्रह्माजी से प्रधानमंत्राी श्री मोदी के विकसित भारत के संकल्प को शीघ्र पूरा का लिया आशीर्वाद*

अजमेर, 9 जनवरी। जल संसाधन मंत्राी श्री सुरेश सिंह रावत ने कहा कि अजमेर जिले की पेयजल समस्या का समाधान करने पर फोकस करने के साथ ही चम्बल नदी का पानी बिसलपुर बांध तक पहुंचाने पर भी चर्चा होगी। श्री रावत ने यह बात मंगलवार को अजमेर में मिडिया कर्मियों से चर्चा करते समय कही। वे राजस्थान सरकार में जल संसाधन मंत्राी बनने के बाद पहली बार अजमेर आए। उनका गेगल टोल से ही भव्य स्वागत किया हुआ।
जल संसाधन मंत्राी श्री सुरेश सिंह रावत ने कहा कि अजमेर जिले के लिए बिसलपुर बांध जीवन रेखा है। इसके माध्यम से अजमेर जिले को पर्याप्त पेयजल उपलब्ध करवाने के लिए उच्च स्तर से प्रयास किया जाएगा। अजमेर के हक का पूरा पानी अजमेर को मिलेगा। इसके लिए सरकार द्वारा विशेष फोकस कर समस्या का समाधान किया जाएगा। बिसलपुर बांध में जल की आवक को बढ़ाने का भी कार्य होगा। चम्बल नदी का जल बिसलपुर बांध तक लाने के लिए योजनाबद्ध तरीके के कार्य किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि जल संसाधन मंत्रालय की कार्ययोजना को किसानों पर केन्द्रीत किया जाएगा। प्रधानमंत्राी श्री नरेन्द्र मोदी की किसानों की आय दो गुना करने की मंशा के अनुरूप कार्य किया जाएगा। राज्य में सिचिंत क्षेत्रा को बढ़ाने के लिए अधिकारियों के साथ चर्चा कर चरणबद्ध तरिके से कार्य होगा। किसानों की आय बढ़ाने के लिए जल संसाधन विभाग द्वारा योजना बनाई जाएगी। राज्य के प्रत्येक क्षेत्रा के किसानों की आर्थिक उन्नति सरकार का लक्ष्य होगा।
उन्होंने कहा कि जनता ने आशीर्वाद प्रदान करने के साथ विश्वास व्यक्त किया है। आम जन की उम्मीदों पर खरा उतरने के लिए प्राणप्रण से कार्य किया जाएगा। इसके साथ ही प्रधानमंत्राी श्री नरेन्द्र मोदी एवं मुख्यमंत्राी श्री भजन लाल शर्मा द्वारा दी गई जिम्मेदारी का कुशलता पूर्वक निर्वहन किया जाएगा। राजस्थान प्रदेश के पीने के पानी की गंभीर समस्या के समाधान के लिए सदैव प्रतिबद्ध रहुंगा।
विभिन्न स्थानों पर हुआ भव्य स्वागत
राजस्थान सरकार में जल संसाधन विभाग के कैबिनेट मंत्राी बनने के बाद मंगलवार को प्रथम अवसर पर जयपुर से पुष्कर आते समय विभिन्न स्थानों पर श्री रावत का भव्य स्वागत किया गया। जयपुर जिले में महिला, बगरू, दहमीकलां, पडासौली आदि विभिन्न गांवो में ग्रामीणों ने जगह-जगह नेशनल हाईवे पर स्वागत किया। अजमेर जिले की बांदरसिंदरी जिला सीमा पर पहुंचते ही अजमेर जल संसाधन विभाग सहित जिले के प्रशासनिक अधिकारियों ने जल संसाधन मंत्राी श्री सुरेश रावत की अगवानी की। उनका माला पहनाकर, साफा बंधवाकर एवं पुष्पगुच्छ भेंट कर अभिनंदन किया गया।
ग्राम बांदरसिंदरी में कार्यकर्ताओं द्वारा और पाटन टोल पर किशनगढ प्रधान श्री रामचंद्र थाकण के नेतृत्व में 51 किलो की माला से कार्यकर्ताओं एवं जनप्रतिनिधियों ने स्वागत किया। किशनगढ पहुंचने पर जयपुर हाईवे पर स्थित मान मनुहार होटल पर किशनगढ नगर परिषद सभापति श्री दिनेश सिंह राठौड के नेतृत्व में श्री राजीव शर्मा, दीपेश गुप्ता, शंकर शर्मा सहित पार्षदों एवं भाजपा कार्यकर्ताओ ने माला पहनाकर अभिनंदन किया। सांसद श्री भागीरथ चैधरी के निवास पर सांसद चैधरी सहित भाजपा कार्यकर्ताओं ने जल संसाधन मंत्राी श्री रावत का अभिनंदन किया। इस दौरान रावत और चैधरी ने अजमेर जिले के विकास पर चर्चा भी की।
जल संसाधन मंत्राी के गेगल टोल नाके पर पहुंचने पर देहात जिलाध्यक्ष श्री देवीशंकर भूतडा, श्री गजेन्द्र गोस्वामी, श्री मूलचंद रायका, श्री राजेन्द्र ओझा, श्री महेन्द्र रावत, श्री नरेन्द्र चूण्डावत, श्री वहीद भाई, श्री बहादुर खां, श्री धनराज चैधरी, श्री छोटू गुर्जर सहित सैकडांे की संख्या में भाजपा कार्यकर्ताओं ने 51 किलो की माला से जोरदार अभिनंदन किया। गगवाना बालाजी मंदिर पर बालाजी महाराज के दर्शन कर देश-प्रदेश में अमन, चैन, भाईचारा और सुख-शांति की कामना की। यहां भी कार्यकर्ताआंे और ग्रामीणों ने रावत का भव्य स्वागत किया। इसके बाद घूघरा ग्राम में शानदार स्वागत किया गया।
गाड़ियों के विशाल काफिले के साथ रावत काॅम्पलैक्स भूणाबाय पहुंचने पर खोडा गणेश मण्डल की ओर भव्य स्वागत किया गया। यहां महिलाओं ने बडी संख्या में प्रधान सीमा अर्जुन रावत के साथ सत्यनारायण भंसाली, सुरजीत रावत, अमित भंसाली, ज्ञानसिंह रावत, देवकरण गुर्जर, ईश्वर शेखावत, विक्रान्त रावत, मनफूल रावत भाजपा कार्यकर्ताओं और ग्रामीणों ने 251 किलो की फूलों की माला पहनाकर एवं गदा भेंट कर जल संसाधन मंत्राी सुरेश सिंह रावत का भव्य अभिनंदन किया। रावत ने मंच से किसी भी काम के लिए जरूरत पडने पर सदैव की भांति समस्या समाधान का विश्वास दिलाया।
घूघरा में श्रीयादे सेवा समिति के पदाधिकारियों ने श्री सुरेश प्रजापत के साथ अनिन्दन किया। इसके पश्चात बहुत बडी वाहन रैली के रूप में पहुंचने पर जल संसाधन मंत्राी श्री रावत का कांकरिया चैराहे पर युवा नेता श्री अर्जुन नलिया, श्री त्रिलोक नामा, श्री भैरू गुर्जर, सैशन कोर्ट के सामने एडवोकेट श्री हरदेव रावत, एडवोकेट श्री राजेन्द्र रावत, एडवोकेट श्री टीकम रावत, एडवोकेट श्री प्रकाश रावत, एडवोकेट श्री शक्ति रावत तथा अम्बेडकर सर्किल, जवाहर रंगमंच, चैपाटी वैशाली नगर, बधिर विद्यालय, वृंदावन रेस्टोरेंट, लेक हेवन पर शहर जिलाध्यक्ष श्री रमेश सोनी, नगर निगम महापौर श्रीमती बृजलता हाडा, श्री प्रियशील हाडा, पूर्व उप महापौर श्री संपत सांखला, श्री अरविन्द शर्मा, श्री हरीश गिदवानी पेन वाले, अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ और भगवान परसुराम सर्किल पर सरपंच लालसिंह रावत के नेतृत्व में गर्मजोशी से स्वागत किया गया। माध्यमिक शिक्षा बोर्ड पर कर्मचारी संघ के अध्यक्ष श्री मदन सिंह रावत ने भी बोर्ड कर्मचारियों के साथ स्वागत किया।
इसके बाद जल संसाधन मंत्राी श्री सुरेश सिंह रावत पुष्कर घाटी में महाराणा प्रताप स्मारक पर रूककर वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की चरण वंदना की। चुंगी चैकी पुष्कर पर श्री ओमप्रकाश पाराशर, श्री रविबाबा, श्री सूरजनारायण पाराशर, रामधाम पर पुष्कर नगर पालिका अध्यक्ष श्री शिवस्वरूप महर्षि, पूर्व सभापति श्री कमल पाठक, अरूण वैष्णव, गुरूद्वारा पर श्री पुष्कर नारायण भाटी, श्री रोहन बाकोलिया, नया रंगजी मंदिर पर श्री सत्यनारायण रामावत, श्री कमल रामावत, वराह घाट पर श्री दीपू महर्शि, श्री मुकेश जाखेटिया, श्री महेश जीणावत, गऊ घाट पर श्री पवन जोशी, श्री चतुर्भूज, ब्रह्म चैक पर महिला मौर्चा की श्रीमती लक्ष्मीदेवी, श्रीमती रेखा, श्रीमती पार्वती के नेतृत्व में शहर वासियों द्वारा भव्य अभिनंदन किया गया।
श्री रावत ने पुष्कर सरोवर स्थित ब्रह्म घाट पर वैदिक मंत्रोचारण के साथ विधि विधान से पूजा अर्चना की। पूजा श्री नरेश रायता, श्री दिनेश रायता एवं श्री कमल रायता ने सम्पन्न करवाई। उन्होंने दुग्धाभिषेक कर राष्ट्र की समृद्धि के लिए प्रार्थना की। जगतपिता ब्रह्माजी के मन्दिर पर दर्शन करने के उपरान्त प्रधानमंत्राी श्री नरेन्द्र मोदी के विकसित भारत के सपने को साकर करने की प्रार्थना की। पूजा श्री कृष्ण गोपाल वशिष्ठ, श्री वैभव वशिष्ठ, श्री योगेश वशिष्ठ एवं श्री सुधान्शु वशिष्ठ ने करवाई। यहां श्री महादेव पुरी का आशीर्वाद भी लिया।
जल संसाधन मंत्राी ने रावत मंदिर में मत्स्य भगवान के तथा अंबे मंदिर में मां अंबा के दर्शन कर प्रधानमंत्राी श्री नरेन्द्र मोदी के विकसित भारत के संकल्प को अतिशीघ्र पूर्ण करने के लिए देशवासियों को सामथ्र्य प्रदान करने की कामना की । बुढा पुष्कर सरोवर की भी मंत्राी श्री रावत ने विधि विधान से पूजा अर्चना की। वहां पर बुढा पुष्कर मण्डल के कार्यकर्ताओं और ग्रामीणों के जनसमुह ने भी जल संसाधन मंत्राी का भव्य अभिनंदन किया।
*जल संसाधन मंत्री सुरेश सिंह रावत ने दिखाई संवेदनशीलता*
*कवरेज के दौरान घायल हुये कैमरामैन से चिकित्सालय पहुंच कर की मुलाकात*
कैबिनेट मंत्राी श्री सुरेश सिंह रावत के जयपुर से पुष्कर आगमन पर रावत काम्प्लेक्स पर कार्यकर्ताओं द्वारा चलाए गए पटाखे की चिंगारी कैमरामैन श्री अक्षय परिहार की आखों मे चली गयी थी। समय रहते दो पत्राकारों ने श्री अक्षय को चिकित्सालय पहुंचाया। इसकी जानकारी मिलते ही कैबिनेट मंत्राी श्री सुरेश सिंह रावत अपने सभी कार्यक्रम छोड़ कर जेएलएन चिकित्सालय पहुंचे। चिकित्सालय में कैमरामैन श्री परिहार की कुशलक्षेम जानी। चिकित्सकों से ईलाज सम्बन्धी जानकारी प्राप्त की। चिकित्सकों को बहेतरीन ईलाज करने के निर्देश दिए ।

 


Spread the love

admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *