धार्मिक पंडाल में मवेशी के अवशेष मिलने मामले का कलक्टर, एसपी ने किया पटाक्षेप

धार्मिक पंडाल में मवेशी के अवशेष मिलने मामले का कलक्टर, एसपी ने किया पटाक्षेप
Spread the love

धार्मिक पंडाल में मवेशी के अवशेष मिलने मामले का कलक्टर, एसपी ने किया पटाक्षेप।
बुधवार की घटना कोई आपराधिक व षड्यंत्र रचित नही थी-एसपी, कलक्टर
गणेश उत्सव समिति व मुस्लिम समाज के बीच हुआ समझौता।
समझौते में अन्य संगठनों के शामिल नही करने से शहरवासियों में रोष।

समझौता करने व करवाने वाले बिचौलियों को बख्शा नही जाएगा-विधायक
शाहपुरा, 19 सितम्बर
। धार्मिक पंडाल में मवेशी के अवशेष मिलने से शाहपुरा में 18 सितम्बर को उपजे साम्प्रदायिक तनाव मामले का पटाक्षेप करते हुए शाहपुरा जिला कलक्टर राजेन्द्र सिंह शेखावत तथा पुलिस अधीक्षक राजेश कांवत ने धार्मिक पंडाल में किसी मृत मवेशी के प्राप्त हुए कुछ अवशेष किसी जानवर द्वारा लाया हुआ ही दर्शाता है। पुलिस द्वारा एक दर्जन से भी अधिक लोगों के कलमबद्ध दर्ज किये हए बयानों के आधार पर , घटनास्थल के आसपास के सीसी फुटेज के आधार पर पुलिस इस नतीजे पर पहुंची है कि यह घटना आपराधिक नही है। यह घटना किसी व्यक्ति या व्यक्ति विशेष संगठन द्वारा षड्यंत्रकारी तरीके से कारित नही की गई है।
कलक्टर, एसपी ने यह सामूहिक व्यक्तव्य गुरुवार देर सायं पुलिस अधीक्षक कार्यालय के बाहर गणेश उत्सव समिति व मुस्लिम समाज के प्रतिनिधियों के बीच देते हुए बताया कि बुधवार को शहर में लोगों के बीच उपजा साम्प्रदायिक तनाव को लेकर दोनों पक्षों ने सौहार्दपूर्ण तरीके से परस्पर बैठकर समझौता किया और शाहपुरा में भाईचारे की मिशाल कायम की तथा जिले में कौमी एकता का बड़ा संदेश दिया।
दो पक्षों के बीच हुआ समझौता: गणेश उत्सव समिति व मुस्लिम समाज के लोगों के बीच आपस में हुए समझौते के बाद एसपी कार्यालय के बाहर कलक्टर शेखावत, एसपी कांवत तथा डीएसपी रमेश तिवाड़ी की मौजूदगी में गणेश उत्सव समिति अर्पित ठठेरा, जयंत जीनगर, राजू कंडारा व जगदीश कुमार तथा मुस्लिम समाज के सदर हमिद खां कायमखानी, पार्षद मुबारिक हुसैन, इसाक खान कायमखानी, सद्दीक पठान, हाजी इकबाल भाटी, ताजूदीन उस्ता, चांद मोहम्मद आदि ने एक दूसरे पर फूल बरसाते हुए एक दूसरे को गले लगाया।
समझौते में अन्य संगठनों के लोगों को शामिल नही करने से शहरवासियों में रोष:- बुधवार को धरने में शामिल नगर सभापति रघुनन्दन सोनी सहित कई जनप्रतिनिधियों, हिन्दूवादी संगठनों, सामाजिक संगठनों व अन्य संगठनों के पदाधिकारी एवं प्रदर्शनकारियों के प्रतिनिधियों को इस समझौते में शामिल नही करने को लेकर शाहपुरा नगरवासियों में रोष देखा गया। नगरवासियों ने समझौता करने वाली गणेश उत्सव समिति के सदस्यों तथा पुलिस व प्रशासन की भूमिका पर कई विषय बिंदुओं पर हुए समझौता करने पर आशंका व्यक्त करते हुए कई सवाल खड़े किए। इस मामले में समिति अध्यक्ष अर्पित ठठेरा ने सफाई देते हुए कहा कि हमनें धरने व प्रदर्शन में शामिल संगठन पदाधिकारियों, शामिल जनप्रतिनिधियों को इस समझौते में शामिल होने का आग्रह किया था, मौके पर कोई नही पहुंचा।
उल्लेखनीय है कि बुधवार दो धार्मिक स्थलों के बीच अस्थाई धार्मिक खाली पंडाल में किसी मृत मवेशी के अवशेष मिलने से शहर में साम्प्रदायिक तनाव उत्पन्न हो गया था। विभिन्न संगठनों के पदाधिकारियों व आमजन ने इस घटना की निंदा करते हुए घटना के विरोध में प्रदर्शन किया। बाजार बंद रखे। दिनभर पुलिस ने कई लोगों से पूछताछ की। कई सीसी फुटेज खंगाले पुलिस को सायं तक कोई ठोस सबूत हाथ नही लगने तथा मामले का पटाक्षेप में कोई सफलता हाथ नही लगने के बाद स्वयं प्रदर्शनकारियों द्वारा अपने स्तर पर नए सिरे से, बारीकी से, गहनता से खंगाले गए सीसी कैमरे के फुटेज में एक सन्दिग्ध महिला की हाथ में किसी मवेशी के शारीरिक का अंग लेजाते देखा। जिसकी फुटेज पुलिस को सौंपी गई। इस आधार पर पुलिस बुधवार देर सायं सन्दिग्ध महिला को अपने साथ पूछताछ के लिए ले गई। सन्दिग्ध महिला के खिलाफ अपर्याप्त सबूतों के अभाव, महिला के पक्ष में लोगों द्वारा दिए गए बयानों के आधार पर पुलिस ने गुरुवार को महिला को निर्दोष घोषित किया। जिसके बाद गणेश उत्सव समिति व मुस्लिम समाज के लोगों के बीच आपस में करार हुआ और दोनों पक्षों ने साम्प्रदायिक एकता का संदेश देते हुए एक दूसरे के गले लगा लिया।

समझौता करने व करवाने वाले बिचौलियों को बख्शा नही जाएगा: विधायक लालाराम बैरवा ने वीडियो जारी कर बताया इस मामले में जिसने बिना जनप्रतिनिधियों, प्रदर्शन में शामिल लोगों की राय, परामर्श लिए बिना समझौता किया या करवाने में मध्यस्तता की ऐसे लोगों को तथा अधिकारियों को चाहे किसी भी पद पर आसीन है दोनों को बक्शा नही जाएगा।

Dev Krishna Raj Parashar - Shahpura

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *