धार्मिक पंडाल में पशु के अवशेष मिलने से मचा हंडकम्प।

धार्मिक पंडाल में पशु के अवशेष मिलने से मचा हंडकम्प।
Spread the love

धार्मिक पंडाल में पशु के अवशेष मिलने से मचा हंडकम्प।
धरने पर बैठे कई संगठनों के लोग। शाहपुरा बंद रहा।
शाहपुरा बना पुलिस छावनी, सीसी कैमरे में दिखी महिला , किया डिटेन।
नगर में सीसी कैमरे नही लगाने पर नगर परिषद पर उठाये सवाल
पहले भी हुई ऐसी घटनाएं।
अवैध मांस की दुकान बंद करने व गिरफ्तारी की मांग पर अड़े लोग।
शाहपुरा, 18 सितम्बर 24।
नगर के दो धार्मिक स्थलों श्रीजी मंदिर व मथुराधीश मंदिर के बीच चमना बावड़ी के सामने चौक में बनाये गए अस्थायी धार्मिक पंडाल में किसी मरे हुए पशु के 3 अवशेष (बकरी के बच्चे की मुंडी, कटी हुई दो टांगे) बिखरे होने से सनसनी फैल गई। देखते ही देखते सोशल मीडिया पर यह घटना आग की तरह फैल जाने से वहां बड़ी संख्या में भीड़ जमा हो गई।
उल्लेखनीय है कि गणेश उत्सव समिति के द्वारा इस पंडाल में स्थापित भगवान गणेश की प्रतिमा का मंगलवार सायं को ही तालाब में विसर्जन किया गया। सुबह पंडाल में पशु के अवशेष पड़े मिले।
इस घटना की सूचना पर नगर सभापति रघुनन्दन सोनी मौक़े पर पहुंचकर घटना की जानकारी जिला कलक्टर राजेंद्र सिंह शेखावत, पुलिस अधीक्षक राजेश कांवत को दी। मौक़े पर पहुंचे पुलिस उपाधीक्षक रमेश तिवारी, थानाप्रभारी राजकुमार बिरला ने घटना स्थल का निरीक्षण कर स्थल पर बिखरे पशु के अवशेषों को हटाया।
सीसी कैमरे खंगालेः पुलिस ने तत्काल ही आसपास व बाजारों की दुकानों के बाहर लगे सीसी कैमरे खंगाले। देखा गया कि अक्सर कैमरे के मुंह व्यवसायियों ने अपनी दुकान हद तक ही सीमित कर रखे थे। इस कारण पुलिस को कुछ परेशानी का सामना करना पड़ा।
बाजार हुए बंदः – घटना के विरोध में व्यवसायियों ने स्वेछिक तौर पर अपने प्रतिष्ठान बंद करने से बाजार वीरान नजर आए।
घटना से गुस्साई भीड़ टोलियों में नगर के सदर बाजार, नयाबाजार, बालाजी छतरी, क्लिंजरिगेट, उदयभान गेट, मारू प्लाजा, पुराने बस स्टैंड व मुख्य बाजारों, चौराहों पर प्रदर्शन करती दिखी।
धरना स्थल पर शुरू किया सकीर्तनः- घटना को लेकर घटनास्थल पर नगर सभापति रघुनन्दन सोनी, भाजपा नगर अध्यक्ष राजेन्द्र बोहरा, कांग्रेस पीसीसी सदस्य संदीप सोनगरा, श्रीराम मंदिर के महंत सीताराम बाबा, विहिप के कैलाश धाकड़, बजरंगदल, हिन्दू जागरण मंच के हनुमान धाकड़, गणेश उत्सव समिति के निखिल जीनगर, अर्पित ठठेरा सहित कई संगठनों के लोग आरोपी की गिरफ्तारी नही होने तक घटना स्थल पर ही धरने पर बैठ गए और सत्संग करने लगे।
अवैध मांस की दुकानें बंद करने तथा गिरफ्तारी की मांग पर अड़ेः अतिरिक्त कलक्टर सुनील पूनियां, फूलियाकलां एसडीएम रामकेश मीणा, तहसीलदार रामकुंवार पुनिया, पुलिस उपाधीक्षक रमेश तिवाड़ी, थाना प्रभारी राजकुमार बिरला, सीआई महावीर शर्मा आदि अधिकारी धरने स्थल पर पहुंचने पर सकल हिन्दू समाज की ओर से अधिकारियों को रिपोर्ट दी गई। सभापति सोनी सहित लोगों ने प्रशासन से आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी तथा शाहपुरा में बिना लाईसेंस वाली अवैध मांस की दुकानों को तत्काल प्रभाव से बंद करने की मांग पर जोर दिया।
पहले भी हुई ऐसी घटनाएंः शहर में धार्मिक उमनाध फैलाने की घटनाएं महलों के चौक के सुदर्शन स्टेडियम, कुंडगेट पर, बालाजी छतरी पर, क्लिंजरिगेट के बाहर, कोठी फील्ड, कोली कालोनी आदि धार्मिक स्थलों पर भी ऐसी घटनाएं घटित हुई लेकिन शहर के सभ्य लोगों ने शहर का वातावरण नही बिगड़ने दिया था।
नगर में सीसी कैमरे नही लगाने पर नगर परिषद पर उठाये सवालः- गुस्साए प्रदर्शनकारी ने नगर परिषद प्रशासन पर आरोप लगाते हुए भीड़ में सवाल उठाए कि जब जब भी बाजारों में चोरी की घटनाओं के साथ शहर में सौहार्दपूर्ण वातावरण बिगाड़ने वाली घटनाएं हुई तब तब लोगों ने नगर परिषद से मुख्य बाजारों, चौराहों तथा संवेदनशील क्षेत्रों में सीसी कैमरे लगाने की मांग की। परिषद ने आज तक सीसी कैमरे नही लगाने से समाजकंटक बेख़ौफ़ ऐसी घटनाओं को अंजाम देकर शहर का वातावरण दूषित कर रहे है। इसी कारण से आजतक पुलिस किसी बड़े घटना क्रम का पूर्णतया खुलासा नही कर पाई। इस पर सभापति सोनी ने कहा कि पुलिस महकमे द्वारा नगर में चिन्हित स्थानों पर कैमरे लगा रही है। फाउडेंशन तैयार कर लिये गये है।
शाहपुरा छावनी में तब्दीलः घटना को लेकर शाहपुरा नगर पुलिस छावनी में तब्दील हो गया। सुरक्षा के लिहाज से पुलिस प्रशासन ने आसपास के थानों व अतिरिक्त जाप्ता शहर में तैनात किया। संवेदनशील क्षेत्रों में भी जाप्ता तैनात था।
मुस्लिम समाज के लोगों ने कलक्टर को दिया ज्ञापनः मुस्लिम समाज के लोगों ने शहर काजी सय्यद सराफत अली एवं मुस्लिम समाज के सदर हमीद खां कायमखानी की अगुवाई में कलक्टर को ज्ञापन सौंपकर आरोपी को शीघ्र गिरफतार करने की मांग की।
पुलिस ने घटना को आपराधिक होने से किया इंकारः पुलिस अहम सुराग मिलने का दावा कर रही थी। दिन में डिप्टी रमेश तिवाड़ी ने बताया कि यह घटना आपराधिक व षड्यंत्र रचित नही है। किसी जानवर द्वारा किसी जानवर के कही पड़े अंगों को लाया जाना प्रतीत होना बताया। उन्होंने कहा कि प्रारंभिक अनुसंधान के दौरान पुलिस द्वारा लिए सीसी फुटेज तथा दो-तीन व्यक्तियों द्वारा लिए बयानों के वीडियो वायरल कर पुलिस शहरवासियों को सन्तुष्ट करने का प्रयास करने के लिए प्रदर्शनकारियों को चौकी में बुलाया और वीडियो द्वारा सबूत दिखाये। लेकिन देर सायं तक धरने पर जमा भीड़ पुलिस द्वारा दिखाए गए वीडियो से संतुष्ट नही दिखे।
महिला को पुलिस ने किया डिटेनः इस मामले में पुलिस ने देर सायं को घटना स्थल के सामने रहने वाली एक समुदाय की महिला को डिटेन किया। पुलिस ने बताया कि महिला अल सुबह अपने घर की गली से हाथ में किसी पशु का अवशेष लेकर निकली। पुलिस ने इस आधार पर रईसा बनो नाम की महिला को डिटेन किया।
घर के बाहर किया प्रदर्शन, पुलिस ने सम्भाला मोर्चाः– मामले की जानकारी होते ही महिला के घर के बाहर भारी संख्या में भीड़ जमा होते हुए उग्र प्रदर्शन करते हुए नारेबाजी करने लगी। पुलिस जाप्ते ने मोर्चा सम्भाल कर कड़े जाप्ते के बीच महिला को अपने साथ थाने लेगई।
बिना लाइसेंस मांस की 8 दुकानों को नोटिस: नगर आयुक्त रामकिशोर ने देर रात हुई कलक्टर, एसपी अधिकारियों की हुई बैठक में बताया कि नगर परिषद की ओर से शाहपुरा में 8 अवैध मांस की दुकानों को नोटिस जारी किये।
एसटीएफ टीम ने किया फ्लैग मार्च: एसटीएफ टीम में प्लाटून कमांडर सुंदरलाल की अगुवाई में देर रात शहर में टीम ने फ्लैगमार्च किया।
इनका कहना हैः सीसी फुटेज के आधार पर एक महिला को डिटेन किया है। पूछताछ करेंगे। राजेश कांवत, शाहपुरा पुलिस अधीक्षक

Img 20240918 133832

Dev Krishna Raj Parashar - Shahpura

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *