सामाजिक अंकेक्षण कराना है तो नरेगा की एक साईट के 5000 लगेगे
*सामाजिक अंकेक्षण कराना है तो नरेगा की एक साईट के 5000 लगेगे
श्रीनगर सरपंच संघ ने विकास अधिकारी महेश चौधरी को की शिकायत
पीछले दिनो सामाजिक अकेक्षण दल के सदस्यों ने श्रीनगर पंचायत समिति की ग्राम पंचायत नादला पहुंच कर अंकेक्षण कार्य शूरू किया दल मे कुल 5 सदस्य थे
सरपंच संघ श्रीनगर के अनुसार दल के 5 सदस्यों मे से 4 ने तो सामाजिक अकेक्षण के दौरान सरपंच से बात नही की परन्तु दल की एक सदस्य नीया रैगर ने सरपंच मान सिंह रावत को वाटसब पर फोन कर कहा सामाजिक अकेक्षण करवाना है तो खर्चा देना होगा
सरपंच मान सिंह रावत ने बताया की उसी समय पंचातय समिति के अधिकारियों को पूरी घटना से अवगत करवा दिया ,परन्तु नीया रैगर उन्हे बार बार फोन करती रही जब सरपंच ने कोई बात नही मानी तो
सरपंच के ऊपर ही डराने व घमकाने की शिकायत मनरेगा लोक पाल से कर दी गयी
ईसी क्रम मे श्रीनगर सरपंच संघ ने आज एक ज्ञापन श्रीनगर विकास अधिकारी महेश चौधरी को सौपते हुए बीआरपी नीया रैगर के खिलाफ कार्यवाही की बात कही
हम ने जब मामले को लेकर सरपंच से बात की तो सरपंच मान सिंह ने बताया की मनरेगा कार्य मे सामाजिक अकेक्षण प्रक्रिया बहुत बढिया है परन्तु कुछ बीआरपी सामाजिक अकेक्षण के लिए एक साईट के 5000 तक वसूल रहे है वह सामाजिक अकेक्षण के नाम पर वसूली करते है
मनरेगा कार्यो मे भ्रष्टाचार तो सुनने को आये दिन मिल जाता है परन्तु अब सामाजिक अकेक्षण के दौरान वसूली का खेल एसी शिकायतें भी देखने मे आ रही है
विजय कुमार पाराशर
आवाज राजस्थान की
8112213839