जिला कलक्टर ने किया रूपनगढ़ क्षेत्र में कार्यालयों का निरीक्षण | Ajmer Collector On Inspection

जिला कलक्टर ने किया रूपनगढ़ क्षेत्र में कार्यालयों का निरीक्षण | Ajmer Collector On Inspection
Spread the love

जिला कलक्टर ने किया रूपनगढ़ क्षेत्र में कार्यालयों का निरीक्षण

अजमेर, 19 फरवरी। रूपनमगढ़ क्षेत्र के कार्यालयों का सोमवार को जिला कलक्टर डॉ. भारती दीक्षित द्वारा निरीक्षण पर आवश्यक निर्देश प्रदान किए गए।

जिला कलक्टर डॉ. भारती दीक्षित सोमवार को रूपनगढ़ क्षेत्र के दौरे पर रही। उन्होंने क्षेत्र में विभिन्न कार्यालयों का निरीक्षण किया। उपखण्ड अधिकारी श्रीमती अभिलाषा से उपखण्ड कार्यालय की प्रगति से अवगत कराया। राजकीय भूमि पर अतिक्रमण रोकने के लिए निर्देश दिए। समस्त राजस्व ग्रामों में विभिन्न राजकीय कार्यालयों के उपयोग के लिए भूमि आरक्षित की जाए। आवक-जावक पंजिका में पालना का कॉलम भी जोड़ने की कार्यवाही करें। मुख्यमंत्री हेल्प लाईन के प्रकरणों को प्राथमिकता से निस्तारित कर आमजन को राहत प्रदान करने का कार्य किया जाए।

तहसीलदार श्री हितेश चौधरी ने रूपनगढ़ तहसील की रिपोर्ट प्रस्तुत की। राजस्व वसूली का लक्ष्य मार्च माह तक पूर्ण करने के निर्देश जिला कलक्टर द्वारा दिए गए। राजकीय भूमि पर बार-बार अतिक्रमण करने वालों को बेदखल करने के साथ ही कानूनी कार्यवाही भी करनी चाहिए। सीमाज्ञान के ऑफलाईन प्राप्त प्रकरणों को तत्काल ऑनलाईन दर्ज करें। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के बकाया प्रकरणों के निस्तारण के लिए पटवारियों से व्यक्तिगत सम्पर्क कर रिपोर्ट प्राप्त करें। ई-पंजीयन पोर्टल के उपयोग में आने वाली समस्याओं की जानकारी भी ली। उपकोषागार के निरीक्षण के समय समस्त बिल समय पर पास करने के निर्देश दिए। यहां स्वीप गतिविधियों से जुड़ी करिश्मा बराला ने जिला कलक्टर को पोटे्रट भेंट किया।


Spread the love

admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *