Rising Rajasthan 2024: शिक्षा के क्षेत्र से जुड़े संगठनों के साथ बैठक आयोजित
भीलवाड़ा – जिला कलक्टर नमित मेहता की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में राजस्थान राइजिंग 2024 के संबंध में शिक्षा विभाग के सहयोग से निजी विद्यालय, विश्वविद्यालय, कोचिंग संस्थान, लाइब्रेरी एसोसिएशन संगठनों के साथ बैठक आयोजित की गई।
मुख्य बिंदु:
- राजस्थान सरकार द्वारा 9-11 दिसंबर 2024 में राजस्थान राइजिंग कार्यक्रम का आयोजन।
- भीलवाड़ा जिले में 9 नवंबर 2024 को होटल ग्लोरिया इन में राइजिंग राजस्थान जिला स्तरीय इन्वेस्टर मीट आयोजित।
- निवेशकों के साथ एमओयू पर हुई चर्चा, 60 एमओयू साइन किए गए, लगभग 1339 करोड़ का निवेश व 4095 रोजगार मिलने की संभावना।
- बजट घोषणा 2024 में नई औद्योगिक नीति, राजनिवेश नीति, एक जिला एक उत्पाद नीति, एमएसएमई नीति, लॉजिस्टिक्स नीति टेक्सटाइल पॉलिसी सहित अनेक योजनाएं लाने की घोषणा।
जिला कलक्टर का आग्रह:
नमित मेहता ने निवेशकों से आग्रह किया कि वे शिक्षा क्षेत्र में निवेश करें और राजस्थान राइजिंग 2024 में सक्रिय भूमिका निभाएं। उन्होंने कहा कि राजनिवेश पोर्टल पर सरकार से अपनी अपेक्षाओं को लिखने हेतु कालम उपलब्ध कराया गया है।
बैठक में सचिव यूआईटी ललित गोयल,जिला शिक्षा अधिकारी योगेश पारीक, रीको के एजीएम पी आर मीना,एम एल वी पी ई सी से डी एन व्यास,एम एल वी से डा राजकुमार चतुर्वेदी, जिले के निजी विद्यालयों, संगम विश्वविद्यालय, कोचिंग हबो, लाइब्रेरी के एसोसिएशन, निजी क्षेत्र के विद्यालय एपेक्स, हाइटेक , सनमून , संदीपनी , कोठारी, फ्यूचर, गुरूकुल ग्लोबल, संगम विद्यालय सहित पदाधिकारियों आदि उपस्थित रहें।
Report By – Ashish Parashar