लोकसभा आम चुनाव 2024 होम वोटिंग में मंगलवार को दिखा उत्साह

लोकसभा आम चुनाव 2024 होम वोटिंग में मंगलवार को दिखा उत्साह
Spread the love

लोकसभा आम चुनाव 2024
होम वोटिंग में मंगलवार को दिखा उत्साह

अजमेर, 16 अप्रेल। लोकसभा आम चुनाव 2024 के लिए निर्वाचन विभाग द्वारा करवाई गई होम वोटिंग(Home Voting) में मंगलवार को मतदाताओं में भारी उत्साह नजर आया।
रिटर्निंग आॅफिसर डाॅ. भारती दीक्षित ने बताया कि अजमेर संसदीय क्षेत्रा में मंगलवार के लिए चयनित 719 पात्रा मतदाताओं ने होम वोटिंग की। इनमें 557 वृद्धजन तथा 162 दिव्यांग मतदाता है। होम वोटिंग करने वालों में विधानसभा क्षेत्रा दूदू के 161 में से 145 वृद्धजन तथा 16 दिव्यांग, किशनगढ़ के 41 में से 31 वृद्धजन तथा 10 दिव्यांग, पुष्कर के 87 में से 67 वृद्धजन तथा 20 दिव्यांग, अजमेर उत्तर के 89 में से 69 वृद्धजन तथा 20 दिव्यांग, अजमेर दक्षिण के 50 में से 32 वृद्धजन तथा 18 दिव्यांग, नसीराबाद के 96 में से 78 वृद्धजन तथा 18 दिव्यांग, मसूदा के 75 में से 59 वृद्धजन तथा 16 दिव्यांग एवं केकड़ी के 120 में से 76 वृद्धजन तथा 44 दिव्यांग मतदाताओं ने अपने घर पर मताधिकार का प्रयोग किया। होम वोटिंग के लिए पात्रा मतदाताओं में से 12 मतदाताओं की मृत्यु हो गई थी। इनमें दूदू के 4, पुष्कर के 2, अजमेर दक्षिण के 3 तथा नसीराबाद के 2 तथा मसूदा का एक मतदाता शामिल है।


Spread the love

admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *