मौसमी बीमारियों की रोकथाम के प्रयास तेज।

मौसमी बीमारियों की रोकथाम के प्रयास तेज।
Spread the love

मौसमी बीमारियों की रोकथाम के प्रयास तेज।
टीमों का किया गठन, घर-घर सर्वे शुरू।

शाहपुरा-देव कृष्ण राज पाराशर,22अप्रैल। जिला मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ घनश्याम चावला ने मौसमी बीमारियों से निपटने के लिए जिला शाहपुरा में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग को अलर्ट मोड़ पर रहने के निर्देश देते हुए बीमारियों के रोकथाम व प्रभावी नियंत्रण के लिए जिला स्तरीय अभियान शुरू करवाया।
डॉ चावला के अनुसार इसके लिए स्वास्थ्यकर्मी डोर-टू-डोर जाकर घरों का सर्वे कर रहे है। बीमारियों के नियंत्रण को लेकर शाहपुरा जिले के हर ब्लॉक में टीमों का गठन किया गया हैं । मुख्यालय सहित ग्रामीण क्षेत्रों में आगनबाड़ी कार्यकर्ता, आशा सहयोगिनी, एएनएम,एवं सीएचओ सहित टीमें गठित की हैं। जो घरों का सर्वे कर उल्टी दस्त एवम एंटी लार्वा और जागरूकता गतिविधियां आयोजित कर रही है। अब तक जिले में सैंकड़ो घरों का सर्वे किया जा चुका हैं। टीमों ने सर्वे के दौरान बड़ी संख्या में कंटेनर जैसे पानी की टंकियां, कूलर, ड्रम, परिंडे, गमले, फ्रिज की ट्रे और छतों पर रखे पानी जमा हो सकने वाले टायर, कबाड़ आदि की जांच की जा रही हैं इनमें जहां भी लार्वा मिले वहां कंटेनरों को खाली करवाया। टैमीफॉस व लार्वा नाशक रसायन (एमएलओ) डाला। कई स्थानों पर पाइरेथिरम का स्प्रे किया गया। वही घर घर जाकर मलेरिया ,चिकनगुनिया सहित अन्य मौसमी बीमारियों को लेकर जन जागरूकता अभियान चल रहा जो 1अप्रेल से शुरू होकर 15 मई तक चलेगा साथ ही स्वास्थ्य कर्मी घर घर जाकरर लोगो को मौसमी बीमारियों से निपटने के इसमे तरीके भी बता रहे है। पिछले सप्ताह में जिला चिकित्सालय में उल्टी दस्त के 46 मरीज भर्ती किए गए है।


Spread the love

shahpura

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *