लोकसभा आम चुनाव-2024 मानव श्रंखला और रैली से किया जागरूक

लोकसभा आम चुनाव-2024  मानव श्रंखला और रैली से किया जागरूक
Spread the love

अजमेर, 23 अप्रेल। जिला प्रशासन और सर्वधर्म मैत्री संघ के संयुक्त तत्वाधान में फॉदर कॉसमॉस शेखावत के नेतृत्व में प्रकाश जैन की अध्यक्षता में  सेंट एंसलम्स स्कूल में स्वीप कार्यक्रम के अन्तर्गत  मतदाता जागरुकता आमुखी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। विभिन्न स्कूल से आए छात्रा छात्राओं, शिक्षकों, आंगनवाड़ी सेविकाओं, रोटरी लायंस और अन्य संगठनों से आए पदाधिकारियों, प्रशासनिक अधिकारियों को संबोधित करते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी और जिला कलेक्टर भारती दीक्षित ने 18 साल की उम्र के छात्रा छात्राओं को जो पहली बार वोट करने वालें को सपरिवार शत प्रतिशत मतदान करने की अपील की। जिला निर्वाचन अधिकारी ने उपस्थित सद्स्यों और प्रबुद्धजनों को मतदान करने की शपथ भी दिलाई। इसके पश्चात सेंट एंस्लम्स, सेंट मैरीज और सेंट फ्रांसिस स्कूल के छात्रा छात्राओं की रैली को हरी झंडी दिखाकर स्कूल से रवाना किया। आगे आगे तीनों स्कूल बैंड और स्वयं सेवी संस्थाएं शामिल हुई। रैली स्कूल से होते गोल चक्कर, केसरगंज मार्केट होते हुए मानव श्रंखला के रूप में सबको जागरूक किया । रैली का समापन स्कूल में हुआ।

इस अवसर पर एसपी देवेंद्र कुमार, अभिषेक खन्ना सीईओ जिला परिषद, एसडीएम शिवाक्षी खंडाल, राजगढ़ धाम से  चंपा लाल सैनी महाराज, मोहम्मद अली बोहरा, स्वामी अशोक गाफिल प्रमुख धर्म गुरु उपस्थित रहे और उन्हें बुके देकर सम्मानित किया गया।

सर्वधर्म मैत्री संघ पदाधिकारीयों में डॉ. लाल थदानी, सूरज गुर्जर, हरदीप सिंह , कश्मीर सिंह , दिलीप सिंह छाबड़ा, धम्म विक्रम सिंह, मेहमूद खान  गोपाल कृष्ण वर्मा, दिलीप सिंह छाबड़ा, रवि कुमार चतुर्वेदी उपस्थित रहे।


Spread the love

admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *