बाल विवाह पर विद्यार्थियों ने निकाली जागरूकता रैली निकाली

बाल विवाह पर विद्यार्थियों ने निकाली जागरूकता रैली निकाली
Spread the love

बाल विवाह पर विद्यार्थियों ने निकाली जागरूकता रैली।
न्यायाधीश ने शपथ दिलाकर, दिखाई हरि झंडी।
शाहपुरा-देव कृष्ण राज पाराशर,9मई। अक्षय तृतीया (आखातीज) के अवसर पर होने वाले बाह विवाह की रोकथाम को लेकर गुरुवार को न्यायालय परिसर से इंडियन पब्लिक स्कूल के छात्रा-छात्राओं ने हाथों में तख्तियां बैनर लेकर नगर के मुख्य मार्गों से जागरूकता रैली निकाली।
राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर के निर्देशानुसार तालुका विधिक सेवा समिति
शाहपुरा के तत्वाधान आयोजित रैली को वरिष्ठ सिविल न्यायाधीश राजेश कुमार मीणा व सिविल न्यायाधीश रोहित बेलीवाल ने हरि झंडी दिखाकर रवाना किया। इससे पूर्व अतिथियों ने वहां उपस्थित जन समूह को बाल विवाह नहीं करने व बाल विवाह रोकने की शपथ दिलाई।
इस मौके पर त्रिलोकचंद नौलखा, अनिल शर्मा, रामपाल बिडला,प्रदीप पारीक, दीपक पारीक, नमन ओझा, कैलाशचन्द्र सुवालका, सुनील शर्मा, भूपेंद्र त्रिपाठी, खुशनुर बानो, अभय गुर्जर, दुर्गा लाल राजौरा, संजय सिंह हाडा, चावण्ड सिंह शक्तावत, अक्षयराज रेबारी, आशीष पालिवाल, गौरव पालिवाल, योगेन्द्र सिंह भाटी, राहुल पारीक, विवेक दाधीच, अरविन्द्र सिंह चौहान, सोहेल खान, रामप्रसाद जाट, प्रणवीर सिंह चौहान, लालाराम गुर्जर आदि उपस्थित थे।


Spread the love

shahpura

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *