जिला एवं सेशन न्यायाधीश भीलवाड़ा ने उपकारागृह का किया निरीक्षण

जिला एवं सेशन न्यायाधीश भीलवाड़ा ने उपकारागृह का किया निरीक्षण
Spread the love

जिला एवं सेशन न्यायाधीश भीलवाड़ा ने उपकारागृह का किया निरीक्षण।


बंदियों हालात जान समस्याओं के निवारण के दिये निर्देश।

शाहपुरा। जेल में बंदियों की स्थिति का आकलन करने तथा बंदियों को आवश्यक कानूनी सहायता प्रदान करने के उद्देश्य से
जिला एवं सेशन न्यायाधीश, भीलवाड़ा ने सोमवार को शाहपुरा उपकारागृह का निरीक्षण किया।
न्यायाधीश विशाल भार्गव जेल के सम्पूर्ण परिसर में भ्रमण करते हुए बंदी गृह के अंदर जाकर कक्षों का बारीकी से निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कक्षों में कुछ भी सन्दिग्ध वस्तु नही मिली। बंदियों को जेल में मिलने वाली मूलभूत सुविधाओं जैसे हवा, पानी, बिजली और स्वच्छता की स्थिति का जायजा लिया। भोजनशाला का भी निरीक्षण करते हुए खाने की गुणवत्ता के बारे में बन्दियों से जानकारी ली।
न्यायाधीश भार्गव बंदियों से रूबरू होते हुए जेल में उनके मुकदमों, चिकित्सा संबंधी समस्याओं और अन्य आवश्यकताओं के बारे में जानकारी भी जुटाई। इस अवसर पर उन्होंने बंदियों को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा दी जाने वाली नि:शुल्क विधिक सहायता के बारे में भी जानकारी दी, ताकि वे अपने कानूनी अधिकारों का लाभ उठा सकें।
न्यायाधीश भार्गव ने जेल में बंदियों की समस्याओं को सुनने के साथ-साथ उन्हें त्वरित समाधान के लिए जेल प्रभारी प्रहलाद गुर्जर को दिशा-निर्देश भी दिए।
निरीक्षण के दौरान जेल प्रभारी प्रहलाद गुर्जर, वरिष्ठ सहायक मनोज व्यास पीएलवी अभय गुर्जर, पैनल अधिवक्ता अंकित शर्मा और अन्य जेल कर्मचारी भी उपस्थित थे।

Dev Krishna Raj Parashar - Shahpura

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *