कलक्टर ने कहा: जिले बारिश में उखड़ी हुई सड़कों को दीपावली से पहले सुधारें
अधिकारियों साप्ताहिक समीक्षा बैठक।
बारिश में उखड़ी सड़कों को दुरुस्त करने के निर्देश दिए।
शाहपुरा, 30 सितंबर। सोमवार को जिला आधिकारियों की साप्ताहिक समीक्षा बैठक हुई। बैठक में सम्पर्क पोर्टल प्रकरणों का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण पर जोर देते हुए शाहपुरा कलक्टर राजेंद्र सिंह शेखावत ने पीड़ितों को राहत और संतुष्टि प्रतिशत को बढ़ाने के लिए समस्त जिला अधिकारियों द्वारा गंभीरतापूर्वक कार्रवाई करने के निर्देश दिए कलक्ट्रेड सभागार में अधिकारियों के बीच बोलते हुए लंबित प्रकरणों की समीक्षा की। निर्धारित समयावधि के पश्चात प्रकरण लंबित नहीं रखने पर जोर दिया। समस्त अधिकारी नियमित रूप से संपर्क पोर्टल प्रकरणों की मॉनिटरिंग करें और उन्हें निस्तारित करें। उन्होंने कहा कि प्रकरण निस्तारण के पश्चात रिलीफ प्रकरणों में संबंधित अधिकारी परिवादियों से संपर्क कर यह सत्यापित करें कि उक्त प्रकरण निस्तारण होने के पश्चात राहत मिली है या नही?
बारिश में उखड़ी सड़के दया दे अधिकारी: बारिश के कारण जिले में क्षतिग्रस्त सड़कों की मरम्मत कार्य जल्द से जल्द शुरू करके सड़कों को सुधारने पर सम्बंधित अधिकारी को विशेष निर्देश दिये।
इस दौरान बजट घोषणाओं के क्रियान्वयन की समीक्षा करते हुए जिला कलक्टर ने संबंधित अधिकारियों को उक्त कार्य जल्द पूर्ण करने के निर्देश देते हुए प्रति सप्ताह मोनेटरिंग करने को भी कहा।
बैठक में शेखावत ने सभी विभागीय अधिकारियो को निर्देशित किया की समस्त जन कल्याणकारी योजनाओं से वंचित पात्रों को लाभान्वित किया जाए तथा इसके लिए विभागीय अधिकारी नियमित रूप से कार्रवाई करें।
मौसमी बीमारियों की प्रभावी रोकथाम के लिए एंटी लार्वा गतिविधियां प्रभावी रूप से करवाने, शुद्ध के लिए युद्ध अभियान के तहत घी-दूध सहित अन्य खाद्य सामग्रियों की सैंपलिंग बढ़ाने के लिए निर्देशित किया। अधिकारियों को राज्य सरकार की मंशा के अनुसार आमजन को जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ देते हुए बजट घोषणाओं का क्रियान्वयन जल्द से जल्द सुनिश्चित करने की बात पर जोर दिया। बैठक में अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी अमित शर्मा, फुलियाकलां एसडीएम राजकेश मीणा सहित सभी ज़िला स्तरीय अधिकारिगण मौजूद थे।