अजमेर लोकसभा क्षेत्र के कांग्रेस ने ज्योतिबा फुले सर्किल के पास धरना दिया
अजमेर जिला कांग्रेस कमेटी
जिला कलेक्ट्रेट तक पैदल मार्च कर प्रदर्शन किया व राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन दिया
अजमेर / राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा के जन्म दिवस के अवसर पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार राज्य की अजमेर लोकसभा क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी रामचंद्र चौधरी के नैतृत्व में अजमेर जिले के कांग्रेसजनों ने राज्य की सरकार की हर मोर्चे पर विफलताओं को लेकर 1 अक्टुबर मंगलवार को प्रातः 11:00 बजे से दोपहर 1:00 बजे तक ज्योतिबा फुले सर्किल के पास धरना दिया तथा इसके पश्चात ज्योतिबा फुले सर्किल से राज्य सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए पैदल मार्च कर जिला कलेक्ट्रेट के बाहर प्रदर्शन किया व रामचंद्र चौधरी के नैतृत्व में एक प्रतिनिधि मंडल ने जिला कलेक्टर को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन दिया l
इससे पूर्व धरना स्थल पर आयोजित सभा को अजमेर लोकसभा प्रत्याशी व अजमेर डेयरी के चेयरमेन रामचंद्र चौधरी ने राज्य की सरकार की हर मोर्चे पर असफलताओं पर विस्तार से अपनी बात रखते हुए कहा कि राज्य की भजनलाल सरकार के नौ माह के कार्यकाल में प्रदेश का किसान, युवा, महिला, गरीब, मध्यम वर्ग, व्यापारी व बेरोजगार हर वर्ग के लोग दुखी हो गए हैं तथा डबल इंजन की सरकार बनने के बाद महंगाई, बेरोजगारी, भृष्टाचार जैसी समस्याओं का समाधान होने के झांसे में आये लोग अपने आप को ठगा सा महसूस कर रहे हैं l राज्य सरकर ने 8 माह से दुग्ध डेयरी को मिलने वाला अनुदान भी नही दिया है lअजमेर में पेयजल का संकट, क्षतिग्रस्त सड़कों, बिगड़ती कानून व्यवस्था, महिला अत्याचार, बदहाल स्वास्थ्य सेवाओं, भूमाफियाओं का आतंक सहित अनेक समस्याओं से आम नागरिक बुरी तरह त्रस्त हैं l
धरना स्थल पर आयोजित सभा को पूर्व विधायक रामनारायण गुर्जर, प्रदेश कांग्रेस महासचिव व पूर्व विधायक महेंद्र सिंह गुर्जर, पूर्व विधायक डॉ. गोपाल बाहेती, पूर्व मंत्री जसराज जयपाल, पीसीसी सचिव कैलाश झालीवाल आदि वक्ताओं ने भी संबोधित करते हुए राज्य की सरकार की जनविरोधी नीतियों व असफलताओं के बारे में विस्तार से बात रखी, सभा का संचालन अजमेर उत्तर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के ब्लॉक अध्यक्ष पूर्व पार्षद शैलेंद्र अग्रवाल ने किया l सभा के दौरान उपस्थित कांग्रेसजनों ने राज्य सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की l
धरना व प्रदर्शन कार्यक्रम के दौरान अजमेर लोकसभा क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी रामचंद्र चौधरी के साथ, पूर्व मंत्री जसराज जयपाल, पूर्व विधायक महेंद्र सिंह गुजर, पूर्व विधायक रामनारायण गुजर, पूर्व विधायक डॉ. गोपाल बाहेती, प्रदेश कांग्रेस सचिव कैलाश झालीवाल, अजमेर देहात जिला कांग्रेस सेवादल जिला अध्यक्ष जयशंकर चौधरी, अजमेर उत्तर के ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष शैलेंद्र अग्रवाल व वाहिद मोहम्मद, अजमेर दक्षिण के ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष चंदन सिंह व लक्ष्मी धौलखेडिया, शहर कांग्रेस महासचिव पार्षद नोरत गुर्जर व विजय नागौरा, उपाध्यक्ष गुलाम मुस्तफा, पूर्व पार्षद हेमंत जोधा, विवेक कड़वा, करतम मीणा, रामलाल नग़वाडा, गणेश चौहान, भंवर सिंह राठौड़, तौफीक खान, मनीष सेन, युनुस शेख, हेमसिंह, अशोक सुकरिया, महेंद्र जोधा, मुनीर तमोली, रवि दग्दी, महेंद्र कटारिया, हेमराज खारोलिया, जितेंद्र चौधरी, चेतन पंवार, दिनेश के शर्मा, सोना धनवानी, राजीव कच्छावा, हरिप्रसाद जाटव, धर्मेंद्र नागवाल, राजू जैलिया, निर्मल पारीक, विश्वेश पारीक, धर्मेंद्र नागवाल, एन एस यू आई प्रदेश सचिव राहुल चावरिया, रुस्तम अली घोसी, मोहिन खान, मदन भोगावत, अरविंद मीणा, प्रियंका चौधरी, चेनाराम चौधरी , पोलूराम सेन मिश्री जाट, शिवराज जाट, सुखपाल चौधरी, रामरतन चौधरी, गजराज चौधरी, मोहन काठात, मांगीलाल काठात, मानसिंह काठात, सरवन काठत, नेक दिन काठात, बना राम, समदा काठात, लालाराम वैष्णव, चेतन चौधरी, कानाराम कवि, सावरलाल चौधरी हटिया, मंगल, मनफूल चौधरी, शिवराज चौधरी, रामचंद्र चौधरी सरपंच प्रतिनिधि दौलतपुरा, कानाराम मालाकार गुरवेज सिंह, चंपालाल एकलसिंगा, गोवर्धन ललाई, रामेश्वर भीमरावास, हरि धनमा, गोपाल काशीर, राजेश जगदीश कसीर, राजेंद्र जेवलिया धसूक, ब्लॉक अध्यक्ष सत्यनारायण बटेश्वर, भंवर चौधरी, मुकेश रारी, रामजीवन सुरसुरा, हनुमान थल, रामनिवास सिंगार, शांतिलाल डेल, भागचंद कटसुरा, हरिराम जाटली, शंकर लेडी, विशाल पाबूथान, हनुमान जेठाना, रामकरण, हरि घायल, रायमल गुर्जर, लाल भाई गुर्जर, बड़ीछवास, धीरा गुर्जर करनोस, मोती गुर्जर थोरिया, गोमा गुर्जर, पगारा, बीरम गुर्जर रतनगढ़, गोपाल गुर्जर नाड, हरिराम रिचमलिया, रंजीत चौधरी, महेंद्र चौधरी, छोगालाल, कल्याण, सुलेमान, काजू काठात, पूर्व ब्लाक अध्यक्ष भिनाय गीता चौधरी, पूर्व सरपंच लेसवा शिवराज चौधरी, दिनेश चौधरी शैलेंद्र सिंह राठौड़, प्रभु रामकरण, राजू, भालेरिया, सोपाल, जीवराज गुर्जर, जगदीश चौधरी, खुटिया, रामकरन शिवराज हनुतिया, नारायण सरपच नंदवाड़ा सहित सेकडों की संख्या में कांग्रेस जन मौजूद थे l