सागर काॅलेज मे फ्रेशर पार्टी आयोजित हुई
Ajmer | राजस्थान महिला कल्याण मण्डल चाचियावास, अजमेर द्वारा विशेष शिक्षा कार्यक्रम के अन्तर्गत सागर काॅलेज में डी.एड एवं बी.एड प्रथम वर्ष स्पेशल एजुकेशन के नवप्रवेशित विद्यार्थीयों का स्वागत समारोह कार्यक्रम धूमधाम से मनाया। कार्यक्रम का प्रारम्भ संयुक्त निदेशक,अनुराग सक्सैना, अति. निदेशक,तरूण शर्मा, लेखाधिकारी,नेमीचन्द वैष्णव, उपनिदेशक आजीविका एवं बाल अधिकार, नानूलाल प्रजापति उपनिदेशक एच.आर.डी.,डाॅ.भगवान सहाय शर्मा, एवं पदमा चैहान आदि द्वारा माँ सरस्वति एवं संस्था स्ंास्थापक स्व0 सागरमल कौशिक के चित्र पर माल्यापर्ण एवं दीप प्रज्जवलन कर किया।
संयुक्त निदेशक,अनुराग सक्सैना द्वारा विद्यार्थीयों को विशेष शिक्षा के अन्तर्गत कैसे अपना केरियर बनाए बताते हुए सभी के उज्जवल भविष्य कि कामना की। अति. निदेशक,तरूण शर्मा द्वारा उद्धबोधन में विशेष शिक्षा को लोगों तक कैसे पहुचाएं बताया और सभी को बधाई प्रेषित की। लेखाधिकारी,नेमीचन्द वैष्णव द्वारा मारवाडी भाषा में अपने विचार प्रस्तुत किये व उदाहरण द्वारा यह बताया कि किस प्रकार अपने लक्ष्य को प्राप्त करना है। उपनिदेशक आजीविका एवं बाल अधिकार, नानूलाल प्रजापति ने बताया कि सीखना एक सत्त प्रक्रिया है तथा विद्यार्थी जीवन के महत्व को समझकर सदैव कार्य करने से ही सफलता प्राप्त होती है । सागर काॅलेज द्वारा पूर्व के छात्रों की सफलता का राज यही है कि यहां पर सभी फैकल्टी एवं स्टाफ सदैव सीखना जारी रखते है व काॅलेज मे हमेशा गुणवत्ता पूर्ण शिक्षण पर जोर दिया जाता है । विद्यार्थियों ने रंगारंग प्रस्तुतियां दी। कार्यक्रम का संचालन आदित्य पारीक (कक्षा-डी.एड आई.डी.डी द्वितीय वर्ष) द्वारा किया गया इस कार्यक्रम मे विशेष शिक्षा मे शिक्षण-प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे सागर काॅलेज के 125 प्रशिक्षणार्थी उपस्थित रहे। सागर काॅलेज फेकल्टी प्रियंका मेघवाल, अलबीना खान, रवि सामरिया, पुस्तकालय प्रभारी विक्रान्त बोयत कार्यक्रम में मौजूद रहे।