स्वच्छता दिवस 2 अक्टूबर को जिला स्तर पर अनेक कार्यक्रम होगे आयोजित ,गरीब परिवारों को मिलेगे पट्टे
अजमेर जिला परिषद की ओर से स्वभाव स्वच्छता -स्वच्छतासंस्कार के तहत कल 2 अक्टूबर 2024 को स्वच्छता दिवस गरीब परिवारों के लिए खुशिया ले कर आ रहा है राज्य सरकार के निर्देश पर अजमेर जिला परिषद द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों मे निवास कर रहे विमुक्त, घुमंतू एवं अद्ध घुमंतु भूखण्डहीन व्यक्तियों को पट्टे दिये जायेगे
अजमेर जिला परिषद सीईओ अभिषेक खन्ना ने जिले की सभी पंचायत समितियों के विकास अधिकारियों को निर्देश देते हुए ग्राम पंचायत क्षेत्रों मे निवास कर रहे विमुक्त, घुमंतू एवं अद्ध घुमंतु भूखण्डहीन व्यक्तियों की सूची तैयार करने के निर्देश दिये थे पंचायत समिति स्तर से प्राप्त पात्र व्यक्तियों को कल पट्टे प्रदान किये जायेगे
अजमेर मै जिला स्तरीय समारोह कल दोपहर 1 बजे जवाहर रंग मंच पर आयोजित होगा जहा समारोह मे आमंत्रित मुख्य अतिथियों के साथ जिले के जनप्रतिनिधियों द्वारा पात्र परिवारों को भूखण्ड के पट्टे प्रदान किये जायेगे
समारोह मे स्वच्छता ग्राही का भी सम्मान किया जायेगा
विजय कुमार पाराशर
आवाज राजस्थान की