280 तहसीलदार, 61 नायब के तबादले लखावत अजमेर, शेषमा को एडीए में तहसीलदार लगाया

अजमेर/पुष्कर 7 राज्य सरकार ने बुधवार देर रात आदेश जारी कर २८० तहसीलदार तथा ६१ नायब तहसीलदारों के तबादले कर दिए। अजमेर जिले में भागीरथ चौधरी को तहसीलदार पीसांगन, दिनेश कुमार यादव पुष्कर, मनीषा बेरवाल उप पंजीयक, किशनगढ़, ओम सिंह लखावत तहसीलदार अजमेर, रामकिशोर तहसीलदार नसीराबाद, महेश कुमार शेषमा तहसीलदार अजमेर विकास प्राधिकरण, शीला चौधरी उप पंजीयक अजमेर द्वितीय, कोमल यादव व ओम प्रकाश शर्मा को राजस्व मंडल अजमेर तहसीलदार तथा अजय पाल को नायब तहसीलदार श्रीनगर के पद पर लगाया गया है।
- यादव होंगे पुष्कर के नए तहसीलदार 7 तहसीलदार सृष्टि जैन व नायब तहसीलदार नीलम राठौड़ दोनों का तबादला हो गया है। सृष्टि जैन की जगह दिनेश कुमार यादव को लगाया गया है। नायब तहसीलदार पद नए अधिकारी की नियुक्ति नहीं की गई है। सृष्टि जैन का पुष्कर से विद्युत वितरण निगम जयपुर में स्थानांतरण किया गया है। वहीं उनकी जगह भीलवाड़ा के तहसीलदार दिनेश कुमार यादव को नियुक्त किया गया है। नायब तहसीलदार नीलम राठौड़ का पुष्कर से भिनाय तबादला किया है।