आवास प्लस सूची के शेष लाभार्थियों के नाम 7 तक अपग्रेड करने के निर्देश
अजमेर। ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग ने प्रदेश के सभी जिला परिषदों के CEO को प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण के अन्तर्गत ‘आवास प्लस’ सूची के शेष रहे 15 हजार लाभार्थियों का पंजीकरण कर 7 अक्टूबर तक आवास सॉफ्ट’ पर अपग्रेड करने के निर्देश दिए हैं। ताकि लाभार्थियों को शीघ्र ही आवास निर्माण के लिए प्रथम किस्त जारी की जा सके। यदि किसी लाभार्थी का नाम ‘आवास सॉफ्ट’ में अपलोड होने से रह जाएगा तो यह सर्वे कार्यकर्ता की लापरवाही मानी जाएगी और उसके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री आवास ग्रामीण योजना के अंतर्गत प्रदेश में 1 लाख 56 हजार 420 में से 1 लाख 41 हजार 365 आवासों के लिए प्रथम किस्त जारी हो चुकी है।