सुपर स्पेशलिटी ब्लॉक और टीबी अस्पताल शिफ्टिंग की तैयारी तेज

सुपर स्पेशलिटी ब्लॉक और टीबी अस्पताल शिफ्टिंग की तैयारी तेज
Spread the love

अजमेर । जवाहर लाल नेहरू अस्पताल में सुपर स्पेशलिटी ब्लॉक स्थापना की कवायद तेज हो गई है। इसके लिए टीबी अस्पताल को पुराने मेडिसिन ब्लॉक में शिफ्ट किया जाएगा। नया मेडिसिन ब्लॉक शीघ्र पूरा कर अस्पताल प्रशासन को हैण्डओवर किया जाएगा। बिजली व पानी से जुड़ी औपचारिकताएं भी तय समय सीमा में पूरी की जाएंगी।
विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने रविवार को सर्किट हाउस में बैठक लेकर सुपर स्पेशलिटी ब्लॉक की स्थापना पर चर्चा की। बैठक में अजमेर विद्युत वितरण निगम के प्रबंध निदेशक के.पी. वर्मा, जिला कलक्टर लोक बंधु, अस्पताल, पी.डब्ल्यू.डी., जलदाय, स्मार्ट सिटी एवं विद्युत विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।
बैठक में विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने निर्देश दिए कि टीबी अस्पताल वाले स्थान पर सुपर स्पेशलिटी ब्लॉक स्थापित करने की कार्यवाही शीघ्र शुरू की जाए। इसके लिए जिला प्रशासन व राज्य सरकार से समन्वय स्थापित कर काम किया जाए। अधिकारियों ने बताया कि स्मार्ट सिटी योजना के तहत बन रहे मेडिसिन ब्लॉक के तैयार होते ही वर्तमान मेडिसिन ब्लॉक को नए भवन में शिफ्ट कर दिया जाएगा। पुराने मेडिसिन ब्लॉक में टीबी अस्पताल को शिफ्ट किया जाएगा। यहां टीबी अस्पताल तब तक चलेगा जब तक कि जनाना अस्पताल के पास नया टीबी अस्पताल भवन नहीं बन जाता। इसी तरह टीबी ट्रेनिंग सेन्टर एवं लैब को भी उचित भवनों में शिफ्ट किया जाएगा। देवनानी ने स्मार्ट सिटी के अधिकारियों को निर्देश दिए कि मेडिसिन ब्लॉक का शेष कार्य जल्द पूरा किया जाए ताकि वहां अस्पताल शुरू हो सके। टीबी अस्पताल वाले स्थान पर इस तरह की योजना तैयार की जाए कि समस्त सुपर स्पेशलिटी वहीं पर शुरू की जा सके।
उन्होंने स्मार्ट सिटी, अस्पताल प्रशासन, विद्युत विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि इंटरनल इलेक्ट्रिक ऑडिट करवाएं ताकि विद्युत उपलब्धता एवं वास्तविक जरूरत का पता लग सके। इसके आधार पर ही विभिन्न भवनों में बिजली का सही वितरण एवं नवीन लोड की आवश्यकता का आकलन हो सकेगा। इसी तरह जलदाय विभाग भी नए भवनों में पानी उपलब्ध कराने संबंधी कार्यवाही को अमल में लाए। जिला कलक्टर लोक बंधु ने सभी विभागों को निर्देश दिए कि संयुक्त रूप से सर्वे कर तय समय सीमा में कार्रवाई करें ताकि नए भवनों का शुभारंभ एवं सुपर स्पेशलिटी ब्लॉक का काम जल्द शुरू हो सके। अजमेर डिस्कॉम के प्रबंध निदेशक के.पी. वर्मा ने भी सुझाव दिए। देवनानी ने कहा कि आवश्यक राशि आरएमआरएस से ली जाए। फायर फाइटिंग सिस्टम भी लगाया जाए।

मौसमी बीमारियों की रोकथाम करें
बैठक में मौसमी बीमारियों, डेंगू, मलेरिया एवं अन्य बीमारियों की रोकथाम पर भी चर्चा हुई। देवनानी ने कहा कि अस्पताल पर्याप्त इंतजाम रखे। जिला कलक्टर ने नगर निगम एवं चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग को निर्देश दिए कि शहर में संयुक्त रूप से अभियान चला कर फोगिंग, एन्टी लार्वा एक्टिविटी एवं प्रचार-प्रसार करें। जिलेभर में यह अभियान चलाया जाए।

48 घंटे में जलापूर्ति करे विभाग
बैठक में देवनानी ने जलदाय विभाग को निर्देशित किया कि 48 घंटे में जलापूर्ति सुनिश्चित करे। इसके लिए योजनाबद्ध रूप से काम हो। अवैध कनेक्शन काटने का अभियान तेज किया जाए। सभी जगह पूरे प्रेशर से जलापूर्ति हो प्रेशर मैपिंग की जाए। अंतिम छोर पर विशेष रूप से ध्यान दिया जाए।
बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर गजेन्द्र सिंह राठौड़ सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

विजय कुमार पाराशर

admin - awaz rajasthan ki

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *