सुने मकान से दिनदहाड़े एक लाख रुपये की नकदी व 22 लाख रुपये के आभूषण चोरी

सुने मकान से दिनदहाड़े एक लाख रुपये की नकदी व 22 लाख रुपये के आभूषण चोरी
Spread the love


बेटी के ब्याह के लिए बनवाए थे जेवर।
घर, परिवार में मचा कोहराम।
राष्ट्रीय तैराक फिरदौस के मैडल चोरी।
शाहपुरा, 16 अक्टूम्बर।
शहर में बुधवार को दिनदहाड़े चोरों ने सुने से एक लाख रुपये की नकदी सहित करीब 22 लाख रुपये के आभूषण चोरी कर ले गए।
जानकारी के अनुसार नगर के फुलियागेट के बाहर मोहनबाड़ी में हाइवे पर स्थित आमीन खान कायमखानी के मकान में दिन दहाड़े चोरी होने का मामला सामने आया। खान बुधवार सुबह 7 मकान के ताला लगाकर डेयरी में सुपरवाइजर होने से जहाजपुर क्षेत्र में ड्यूटी पर गए थे। दिन में 3 बजे मकान पर लौटने पर मकान के मुख्य दरवाजे व कमरे का ताला टूटा हुआ देख भौंचक्के रह गए। कमरे में सामान बिखरा देख औऱ भी घबरा गये। हल्ला मचाने पर आसपड़ोस के लोग जमा हो गए।
खान ने बताया कि चोरों ने एक कमरे में अलमारी व उसके लॉकर को तोड़ उसमें रखें। 22 तोले वजनी यानी 264 ग्राम सोने के जेवरात जिसमें हार, चेन, अंगूठियां, लॉकेट, मंडलीये व अन्य आभूषणों के साथ 5 किलो करीबन चांदी के आभूषण एवं एक लाख रुपये की राशि चोर चुरा ले गए। सूचना पर पहुंची
पुलिस ने मौका मुआयना किया।
पत्नी, बच्चे गए थे ससुराल: खान ने बताया कि 2 दिन बाद उनके ससुर, सास हज यात्रा पर जाने से पत्नी व बच्चे, बच्चियां ससुराल भीमपुरा गए होने से मकान सुना था। चोरों ने मकान का झाली वाले दरवाजे के ताला तोड़ते हुए। मुख्य दरवाजा जो 35एमएम प्लाई का मजबूत है उसका अंडरग्राउंड ताले को भी तोड़ दिया औऱ मकान में प्रवेश करते हुए एक कमरे का ही ताला तोड़ अलमारी में रखें जेवरात व नकदी चुरा लेगये। इस घटना को लेकर घर व दो भाइयों परिवार
चोरों ने नकली आभूषण फर्श पर बिखेरे : खान ने बताया कि बड़े भाई के मकान का निर्माण कार्य चलने से उनके व उनकी माता के सोने व चांदी के आभूषण भी इसी लॉकर में रखे थे। उड़द की फसल से प्राप्त एक लाख रुपये की राशि भी इसी कपाट में रखी हुई थी। चोर इतने पारखी (शातिर) थे कि इन सभी आभूषणों के बीच रखें कई नकली आभूषणों को कमरे की फर्श पर बिखेर गए।
घर, परिवार में मचा कोहराम: घटना को लेकर घर व परिवार में कोहराम मच गया। दोनों भाइयों के सोने, चांदी के आभूषण एक साथ चोरी होने से दोनों भाइयों के घरों व परिवार में मातम सा छा गया। महिलाओं का रो रो कर बुरा हाल हो गया। पडौसी रिश्तेदारों के तांता लग गया। पीड़ितों को सभी सांत्वना देते नजर आए।
शादी की चल रही थी तैयारियां: 24 मार्च बच्ची की सगाई के बाद शादी की तैयारियों को लेकर बच्ची के लिए तैयार किये कुछ गहने भी साथ में चोरी हो गए।
बड़ा हादसा टला: खान ने बताया कि पत्नी, बच्चे भीमपुरा जाने से वयोवृद्ध माता जिसे कानों से कुछ भी सुनाई नही देता। उन्हें अकेले घर में छोड़ना मुनासिब नही समझ कर पास में ही अपनी बहन के घर छोड़ ड्यूटी पर चले गए। आशंका व्यक्त करते हुए परिजनों ने बताया घटना के दौरान चोर वयोवृद्ध माता अकेला पाकर या माता के द्वारा चोरों का विरोध करने पर चोर ऐसी कोई भी घटना कारित कर देते तो अनर्थ हो सकता था।
तैराक फिरदौस के मेडल चोरी: आमीन खान राष्ट्रीय तैराक फिरदौस खान कायमखानी के चाचा है। फिरदौस के कई स्वर्ण मैडल जो अपने चाचा आमीन खान के घर की अलमारी में रखे थे, चोर उन्हें भी चुरा लेगये। फिरदौस के पिता हबीब खान के मकान का कार्य चलने से सभी आभूषण व मैडल अपने भाई के घर रखे थे।

Dev Krishna Raj Parashar - Shahpura

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *