पीसांगन प्रीमियर लीग पीसांगन में आयोजित किया जा रहा है जिसमे आज पंचायत समिति पीसांगन और अजमेर ग्रामीण के बीच क्रिकेट मैत्री मैच खेला गया। जिसमे

पीसांगन प्रीमियर लीग पीसांगन में आयोजित किया जा रहा है जिसमे आज पंचायत समिति पीसांगन और अजमेर ग्रामीण के बीच क्रिकेट मैत्री मैच खेला गया। जिसमे
Spread the love

पीसांगन प्रीमियर लीग पीसांगन में आयोजित किया जा रहा है जिसमे आज पंचायत समिति पीसांगन और अजमेर ग्रामीण के बीच क्रिकेट मैत्री मैच खेला गया। जिसमे अजमेर ग्रामीण की टीम विजेता रही। प्रारम्भ में पीसांगन के कप्तान नरेन्द्र गोठरवाल और अजमेर ग्रामीण के कप्तान ravindra जोधावत के बीच में टॉस हुआ। जिसमे पीसांगन विजेता रही और उसने बैटिंग चुनी। अच्छी शुरुआत के बाद उन्होंने 103 रन बनाये जिसके जवाब में अजमेर ग्रामीण के रमेश शर्मा के अर्धशतक से आठ ओवर में हो 104 रन बनाकर जीत हासिल कर ली।

इस मैच में पीसांगन की तरफ से नरेंद्र गोठरवाल, अरुण शर्मा, हेमंत, चैनाराम, साँवर सिंह, दिनेश, रमेश, नरेश, मनोज, रवि प्रजापत और राजू कुर्डिया ने भाग लिया वही अजमेर ग्रामीण से रविन्द्र जोधावत, रमेश शर्मा, इरफ़ान, शाहरुख़, रहमान, प्रकाश शर्मा, नरेंद्र नरुका, रामावतार, गणेश, धर्मवीर, राकेश, समुन्द्र सिंह ने भाग लिया

admin - awaz rajasthan ki

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *