तीन न्यायाधीश ने उप कारागृह का किया निरीक्षण।


जिला एवं सेशन न्यायाधीश भीलवाड़ा ने उपकारागृह का किया निरीक्षण।
बंदियों के सुनी समस्याएं।
शाहपुरा। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण भीलवाड़ा के अध्यक्ष, जिला एवं सेशन न्यायाधीश भीलवाड़ा अजय शर्मा, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण भीलवाड़ा के सचिव (एडीजे भीलवाड़ा) विशाल भार्गव
तथा शाहपुरा के अतिरिक्त मुख्य न्याययिक मजिस्ट्रेट राजेश मीणा ने शुक्रवार को शाहपुरा उपकारागृह का बारीकी से निरीक्षण किया।
तालुका विधिक सेवा समिति के सचिव शिवराज धाकड़ ने जानकारी देते हुए बताया कि निरीक्षण के दौरान न्यायाधीशों ने कार्यवाहक उप कारापाल सावर लाल चौधरी से जेल में बंदियों को दी जारही की मूलभूत सुविधाओं बिजली, पानी, स्वच्छता आदि बारे में जानकारी हांसिल करते हुए व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
भीलवाड़ा के सेशन न्यायाधीश शर्मा ने जेल में उपस्थित 38 बंदियों से जेल की व्यवस्थाओं का फीड बेक लिया।
बंदियों से रूबरू के दौरान विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा बंदियों को दी जाने वाली निःशुल्क विधिक सहायता के बारे में भी विस्तार से जानकारी दी। बंदियों के मुकदमें संबधी समस्याओं, चिकित्सा संबंधी व अन्य समस्या को सुना गया तथा उनका निवारण करने का आश्वासन दिया गया।