जिला कलक्टर विभागीय अधिकारियों के साथ लेंगे समीक्षा बैठक

अजमेर । जिला कलक्टर लोक बन्धु की अध्यक्षता में शनिवार 4 जनवरी को पंचायत समिति केकड़ी की ग्राम पंचायत जूनिया में रात्रि चौपाल का आयोजन किया जाएगा। अतिरिक्त जिला कलक्टर केकड़ी चंद्रशेखर भंडारी ने बताया कि रात्रि चौपाल में उपस्थित ग्रामीणों की समस्याओं का निराकरण किया जाएगा। मौके पर समस्त विभागीय अधिकारी भी उपस्थित रहेंगे।
उन्होंने बताया कि इससे पूर्व , जिला कलक्टर लोकबंधु की अध्यक्षता में शनिवार को नगर परिषद केकड़ी के सभागार में बजट घोषणाओं के क्रियान्वयन, संपर्क पेंडेंसी , राजस्व मामलों सहित विभिन्न योजनाओं से सम्बन्धित प्रगति की समीक्षा बैठक का आयोजन भी किया जाएगा।