PM मोदी की चादर लेकर अजमेर पहुंचे रिजिजू: जयपुर में बोले- हम देश में अच्छा माहौल चाहते हैं

अजमेर दरगाह में उर्स के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तरफ से आज (शनिवार) चादर पेश की जाएगी। इस चादर को केंद्रीय अल्पसंख्यक कार्य मंत्री और संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू लेकर जयपुर पहुंचे। जयपुर एयरपोर्ट से वे सड़क मार्ग से अजमेर के लिए रवाना हो गए।
PM मोदी का संदेश: देश में अमन और भाईचारे का संदेश
जयपुर एयरपोर्ट पर मीडिया से बात करते हुए मंत्री रिजिजू ने कहा, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से चादर चढ़ाना पूरे देश की ओर से चादर चढ़ाने जैसा है। हमारा उद्देश्य देश में सद्भाव और भाईचारे का माहौल बनाना है। गरीब नवाज की दरगाह पर लाखों जायरीन आते हैं, जिनके लिए नई सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं।”
गरीब नवाज ऐप और वेब पोर्टल का शुभारंभ
मंत्री रिजिजू अजमेर दरगाह पर ‘गरीब नवाज’ ऐप और एक वेब पोर्टल का शुभारंभ करेंगे। इस पोर्टल पर ख्वाजा साहब के जीवन परिचय के साथ दरगाह की सुविधाओं, गेस्ट हाउस बुकिंग और सीधा प्रसारण की जानकारी मिलेगी। अब जायरीन को दरगाह संबंधित जानकारी के लिए भटकना नहीं पड़ेगा।
उर्स के दौरान दरगाह पर विशेष आयोजन
शहर काजी मौलाना तौसीफ अहमद सिद्दीकी ने 1 जनवरी को रजब का चांद दिखने के साथ ही उर्स का ऐलान किया था। उसी दिन सुबह जन्नती दरवाजा खोला गया, और तोप के गोले दागे गए। उर्स के दूसरे दिन कई गणमान्य व्यक्तियों ने चादर पेश की।
अनेकता में एकता: हमारी संस्कृति
केंद्रीय मंत्री रिजिजू ने कहा, “अजमेर दरगाह पर उर्स के दौरान आना हमारी परंपरा है। यह सद्भाव और भाईचारे का प्रतीक है। मैंने कल दिल्ली में हजरत निजामुद्दीन दरगाह पर चादर चढ़ाई और दुआ मांगी। गरीब नवाज की दरगाह पर सभी समुदायों के लोग आते हैं और दुआ मांगते हैं। यह हमारी संस्कृति की अनेकता में एकता को दर्शाता है।”
विशेष सुरक्षा और व्यवस्थाएं
PM मोदी की चादर पेश करने के कार्यक्रम के लिए विशेष सुरक्षा व्यवस्था की गई है। जयपुर एयरपोर्ट पर मंत्री रिजिजू का स्वागत भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष हमीद खान मेवाती ने किया।
PM मोदी का संदेश पढ़ा जाएगा
आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संदेश बुलंद दरवाजे से पढ़ा जाएगा। इस दौरान देश में अमन-चैन और खुशहाली के लिए दुआ मांगी जाएगी।