नरेगा कार्यो के निरक्षण पर जाने वाले अधिकारियों को अबशाम पांच बजे तक ‘विजट एप’ पर अपलोड करनी होगी निरीक्षण रिपोर्ट
नरेगा कार्यो के निरक्षण पर जाने वाले अधिकारियों को अब
शाम पांच बजे तक ‘विजट एप’ पर अपलोड करनी होगी निरीक्षण रिपोर्ट
मिलीभगत कर निरक्षण रिपोर्ट बनाने वालो पर कसा शिकंजा
—–+-
पंचायतराज एवं ग्रामीण विकास प्रकोष्ठ ने अधिकारियों की मनरेगा निरीक्षण में मिलीभगत करने और बाद में निरीक्षण रिपोर्ट बनाने की प्रवृति पर रोक लगाते हुए अब जांच रिपोर्ट उसी दिन शाम पांच बजे तक ‘विजिट एप’ पर ऑनलाइन अपलोड करने के निर्देश दिए हैं। मनरेगा अनुभाग-3 के अतिरिक्त आयुक्त के अनुसार केन्द्रीय ग्रामीण विकास मंत्रालय ने प्रदेश, जिला एवं ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों को अपने क्षेत्र में मनरेगा योजना के अंतर्गत संचालित कामों का निरीक्षण कर उसी दिन शाम पांच बजे से पहले ‘रिपोर्ट एरिया ऑफिसर मॉनिटरिंग विजिट एप’ पर अपलोड करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने जिला एवं पंचायत समिति स्तर के सहायक अभियंताओं
को प्रतिमाह कम से कम 20 प्रगतिरत कामों का निरीक्षण कर रिपोर्ट एप पर अपलोड करने के लिए कहा है।
इसलिए पड़ी आवश्यकता
केन्द्रीय ग्रामीण विकास मंत्रालय को ग्रामीणों एवं जनप्रतिनिधियों की ओर से इस आशय की शिकायतें बहुत अधिक मिल रही हैं कि अधिकारी निरीक्षण करने के पश्चात कई दिनों तक अपनी रिपोर्ट विभाग को प्रेषित नहीं करते हैं। काम के दौरान लापरवाही बरतने वाले कार्मिकों एवं श्रमिकों से बाद में मिलीभगत कर जांच रिपोर्ट सही बनाकर भेज देते हैं। नतीजतन इससे भ्रष्टाचार को बढ़ावा मिलता है। इसको रोकने के लिए ही एप बनाया गया है।