संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम-2025: अजमेर उत्तर के समस्त ARO के साथ हुआ बैठक का आयोजन

संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम-2025: अजमेर उत्तर के समस्त ARO के साथ हुआ बैठक का आयोजन
Spread the love

संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम-2025
अजमेर उत्तर के समस्त एईआरओ के साथ हुआ बैठक का आयोजन


अजमेर । निर्वाचन विभाग द्वारा जारी निर्देशों तहत में संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम 2025 के लिए निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी गजेन्द्र सिंह राठौड़ की अध्यक्षता में अजमेर उत्तर के समस्त सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारियों के साथ बैठक का आयोजन हुआ।


निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी गजेन्द्र सिंह राठौड़ ने बताया कि संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम 2025 के अन्तर्गत बीएलओ के माध्यम से मतदाताओं का घर-घर सर्वे होगा। इसी तरह मतदान केन्द्रों का भौतिक निरीक्षण एवं सत्यापन एवं मतदाता सूची से डेमोग्राफिक सीमिलर एन्ट्री के निस्तारण संबंधी कार्यों को निर्वाचन विभाग द्वारा प्रदत्त निर्देशो के अनुरूप तय समय सीमा के अन्तर्गत सम्पन्न करवाए जाएंगे। बैठक में समस्त सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारियों को निर्वाचन विभाग के निर्देशो से अवगत करवाया जाकर निर्देशित किया गया। उन्हें कहा गया कि आवंटित भाग संख्या के बीएलओ एवं सुपरवाईजर से समन्वय स्थापित करके फील्ड विजिट कर समस्त कार्याें को तय समय सीमा में सम्पन्न करवाए।

admin

admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *