जल संसाधन मंत्री सुरेश सिंह रावत ने किया नारायण सागर बांध का निरीक्षण

जल संसाधन मंत्री सुरेश   सिंह रावत ने किया नारायण सागर बांध का निरीक्षण
Spread the love

जल संसाधन मंत्री सुरेश सिंह रावत ने किया नारायण सागर बांध का निरीक्षण

नारायण सागर बांध ब्यावर जिले का जिले की विजयनगर तहसील के ग्राम जालियां-II में स्थित है। जिसकी भराव क्षमता 704.50 Mcft है। इस मध्यम सिंचाई परियोजना से 12 गांवो में लगभग 33किमी लंबाई नहरी तंत्र द्वारा कुल सिंचित क्षेत्र 4087 हैक्टेयर में सिंचाई हेतु किसानों को पानी उपलब्ध करवाया जाता है। वर्तमान में इस मध्यम सिंचाई परियोजना के जीर्णोद्धार हेतु RWSLIP योजना के अन्तर्गत नहरों का पक्काकरण कार्य एवं बांध/जलाशय का सुदृढ़ीकरण कार्य प्रगतिरत हैं।

जल संसाधन मंत्री सुरेश सिंह रावत के द्वारा, विधानसभा क्षेत्र मसूदा से विधायक वीरेंद्र सिंह कानावत के साथ नारायण सागर बांध का निरीक्षण किया गया, एवं प्रगतिरत कार्य को समयबद्ध रूप से गुणवत्तापूर्वक पूर्ण करने हेतु एवं जंगल सफाई सही ढंग से करने के लिए उपस्थित विभागीय अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किए गए साथ ही विधायक की मांग अनुसार, मंत्री रावत द्वारा बांध की भराव क्षमता में वृद्धि कर, ERCP योजनांतर्गत सम्मिलित करवाने के संबंध में मौके पर उपस्थित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।मौके पर जल संसाधन विभाग से अधिशाषी अभियंता विकास मीणा, कनिष्ठ अभियंता सुरेश सिंह, राजस्व विभाग से तहसीलदार रामकिशोर जी आदि आला अधिकारी एवं जल उपयोक्ता संगम के अध्यक्ष मुनिराज जी आदि उपस्थित रहें।

admin - awaz rajasthan ki

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *