केकड़ी पंचायत समिति की साधारण सभा बैठक कल

उपरोक्त विषयान्तर्गत निवेदन है कि पंचायत समिति की साधारण सभा बैठक प्रधान होनहार सिंह राठौड़ की अध्यक्षता में दिनांक 20.01.2025 को दोपहर 11:00 बजे पंचायत समिति के सभा कक्ष में रखी गई है। निर्धारित तिथि एवं समय पर उपस्थित होना सुनिश्चित करावे । बैठक का एजेण्डा निम्नानुसार है –
1. गत बैठक कार्यवाही का अनुमोदन,
2. वार्षिक कार्य योजना नरेगा 2025-26 का अनुमोदन ,
3. पेयजल पर चर्चा ,
4. विद्युत व्यवस्था पर चर्चा ,
5. जल संसाधन विभाग पर चर्चा ,
6. शिक्षा विभाग पर चर्चा ,
7. कृषि विभाग पर चर्चा ,
8. स्वास्थ्य विभाग, पशुपालन, आयुर्वेद विभाग पर चर्चा ,
9. सार्वजनिक निर्माण विभाग पर चर्चा ,
10 महिला बाल विकास विभाग पर चर्चा ,
11. समाज कल्याण विभाग पर चर्चा ,
12 ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग पर चर्चा ,
13 अन्य विषय अध्यक्ष की अनुमति से ।