बालिका विद्यालय में केरियर डे मनाया



करियर डे आपके सपनों को उड़ान देने का अवसर- डी वाई एस पी
विभिन्न स्टॉल्स व प्रदर्शनी लगाई।
शाहपुरा, 21 जनवरी। पीएम श्री वी मा मा कं रा बा उ मा विद्यालय में मंगलवार को केरियर डे पुलिस उपाधीक्षक ओम प्रकाश विश्नोई के मुख्य आतिथ्य एवं सीबीओ द्वारका प्रसाद शर्मा की अध्यक्षता में मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती के पूजन व दीप प्रज्वलन कर किया गया। छात्राओं द्वारा
सरस्वती वंदना व नृत्य “नेवर गिव अप” की प्रस्तुति के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गई। इससे पूर्व विद्यालय परिवार की ओर से अतिथियों का स्वागत किया गया।
केरियर डे पर छात्राओं को संदेश देते हुए अतिथि डी वाई एस पी विश्नोई ने कहा कि करियर डे आपके सपनों को उड़ान देने और सही दिशा में कदम बढ़ाने का अवसर है। अपने लक्ष्यों को पहचानें, योजनाबद्ध तरीके से प्रयास करें और हर चुनौती को एक सीख में बदलें। मेहनत, हौसला और सही मार्गदर्शन से आप अपनी मंजिल जरूर मिलेगी। आपकी सफलता आपकी मेहनत और आत्मविश्वास पर निर्भर करती हैं। विश्नोई ने मोबाइल से साइबर क्राइम की हो रही घटनाओं की जानकारियां देते हुए मोबाइल के सुरक्षित उपयोग पर विस्तृत चर्चा की।
विभिन्न स्टॉल्स, प्रदर्शनी लगाई: इस दौरान विद्यालय परिसर में भारतीय जीवन बीमा निगम, भारतीय डाक विभाग राजस्थान पुलिस ,एसबीआई बैंक, कृषि विभाग, विजेत्री क्लासेस, राजीविका मिशन, स्वास्थ्य विभाग सहित अन्य विभागों द्वारा स्टॉल्स लगाकर 500 से अधिक छात्राओं को द्वारा अलग-अलग क्षेत्र में किस प्रकार अपना करियर चुना जा सकता है करियर संबंधी जानकारी दी गई। सभी क्षेत्रों से आए हुए विभिन्न कार्मिकों ने अपने-अपने क्षेत्र की करियर संबंधी छात्राओं को जानकारिया प्रदान की। छात्राओं के लिए विद्यालय में लगाई गई प्रदर्शनियां, स्टॉल्स तथा सेल्फी पॉइंट आकर्षण का केंद्र रहा।
कार्यक्रम का संचालन इंदिरा जैन ने किया। इस मौके पर शाला प्रधान रितु धोबी, आयोजक ममता राजावत, विजय सिंह नरूका, कैलाश चंद्र धाकड, मंजू शर्मा, मदन कंवर शर्मा, रचना मिश्रा, स्वराज सिंह शेखावत, सुरेंद्र सिंह बारेठ, पीयूष गदिया, सौभाग मल मीणा, शिव प्रसाद शर्मा राकेश कुमार खटीक किरण सोडा रश्मि व्यास, तबस्सुम खान, ममता सिंघाडिया एवं समस्त छात्राएं उपस्थित थी।