सरकार के खिलाफ ग्रामीणों ने भरी हुंकार।





जिला बचाओ……
सरकार के खिलाफ ग्रामीणों ने भरी हुंकार।
ग्रामीणों ने लगाया सरकार पर छलावा करने का आरोप, छलावा बर्दाश्त नहीं:
26 जनवरी को सामूहिक राष्ट्रगान:
शाहपुरा, 24 जनवरी। शाहपुर जिले को यथावत रखने को लेकर शुक्रवार को विभिन्न तहसील क्षेत्र के ग्रामीणों ने सरकार के खिलाफ हुंकार भरते हुए शाहपुरा उपखंड मुख्यालय पर रैली निकाली, प्रदर्शन किया और सरकार विरोधी नारेबाजी की।
जानकारी के अनुसार शाहपुरा अभिभाषा के संस्था के तत्वाधान में हुए शाहपुरा जिला बचाओ संघर्ष समिति की ओर से विगत 23 दिनों से चल रहे आंदोलन के तहत शुक्रवार को ग्रामीण अंचलों यानी जहाजपुर कोटडी तहसील के आसोप पंचायत, रायला क्षेत्र के ग्रामीण सहित घुमन्तु जाति बागरिया समाज के महिला पुरुषों व युवा शाहपुरा पहुंचे और धरने पर बैठे। नगर के त्रिमूर्ति चौराहे से ग्रामीणों के साथ अगरिया के
पूर्व सरपंच गोपाल लाल बलाई, महेंद्र मीणा हरिलाल वैष्णव, नागजी राम बलाई, महावीर प्रसाद जाट, सुखदेव गुर्जर अगरिया, भंवरलाल बलाई, भेरूलाल भील, महावीर माली, बनवारी दमानी, राधा किशन गुर्जर आसोप, गंगा बलाई, कालू लाल बलाई आसोप तथा रायला के घनश्याम लोट, मांगी देवी, पारसी, सजना, शायरी बागरिया, रामलाल रायला, सरवन बागरिया बामनिया आदि ग्रामीण रैली में काले झंडे व हाथों में नारे लिखी तख्तियां लेकर उपखंड कार्यालय के बाहर पहुंच सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया और शाहपुरा को पुनः जिला बनाने की मांग को लेकर राज्यपाल के नाम तहसीलदार उत्तम जांगिड़ को ज्ञापन सौंपा।
सरकार ने जनता को छला है, छलावा बर्दाश्त नहीं करेंगे: धरने के 16 वें दिन ग्रामीण धरने पर बैठते हुए सरकार को जमकर कोसा । धरने पर बैठी महिलाओं ने सरकार पर जनता को छलने का आरोप लगाते हुए कहा कि एक सरकार ने जनता के सामने जिले का दर्जा परोसा तो दूसरी सरकार ने हमारे से जिले का दर्जा छीनकर छलावा किया। इस छलावे को हम कतई बर्दाश्त नहीं करेंगे और आने वाले दिनों में सरकार को इसका मुंह तोड़ जवाब देंगे।
संघर्ष समिति के महासचिव कमलेश मुण्डेतिया ने बताया कि इस दौरान संघर्ष समिति संयोजक राम प्रसाद जाट, रामेश्वर सोलंकी, पीसीसी सदस्य संदीप जीनगर अशोक भारद्वाज, रवि शंकर उपाध्याय भगवान सिंह यादव हाजी उस्मान मोहम्मद छिपा सुनील मिश्रा महावीर बैरवा, राजेंद्र बोहरा राजेंद्र खटीक छोटू नीलगर त्रिलोक चंद्र नौलखा कल्याणमल धाकड़ अनिल शर्मा नमन ओझा सुनील शर्मा राजेश वर्मा शरीफ मोहम्मद चावंड सिंह शक्तावत आशीष पालीवाल किशन खटीक गणपत बंजारा अंकित मालू पीएलवी अभय गुर्जर सहित कई सदस्य उपस्थित थे।
मुण्डेतिया के अनुसार शनिवार को माहेश्वरी समाज शाहपुरा धरने पर बैठेंगे।
ऑटो चालक चालको ने भी दिया समर्थन: उल्लेखनीय है कि जिला बचाने को लेकर शाहपुरा, फुलिया कला अन्य उपखंड क्षेत्र के विभिन्न सामाजिक संगठनों द्वारा संघर्ष समिति का लगातार समर्थन मिल रहा है। शुक्रवार को जय मेवाड़ ऑटो रिक्शा चालक संघ शाहपुरा के सदस्य ज्ञानचंद खटीक, नींबू राम, लोकेश खटीक, मुबारिक हुसैन, रामगोपाल कहार, कैलाश कहार, मुकेश, सुरेंद्र सिंह ने भी संघर्ष समिति को लिखित समर्थन पत्र देकर सहयोग देने की बात कही। वही जीनगर समाज के गणेश लाल, संदीप जीनगर, धनराज जीनगर, हरीश जीनगर, मुकेश, अशोक जीनगर सहित जीनगर समाज के लोगों ने भी लिखित समर्थन पत्र सौंपकर आंदोलन में शरीक हुए।
26 जनवरी को सामूहिक राष्ट्रगान: अधिवक्ता परिवेश यदुवंशी ने बताया कि 26जनवरी को जिला बचाओ संघर्ष समिति के तत्वाधान में प्रातः 10.30 बजे त्रिमूर्ति शहीद सर्किल पर सामूहिक राष्ट्रगान का आयोजन होगा।