विद्यालय की छात्राओं का ऐतिहासिक स्थल भ्रमण



विद्यालय की छात्राओं का ऐतिहासिक स्थल भ्रमण
शाहपुरा,25 जनवरी। पीएम श्री वीर माता माणिक कंवर राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय की कक्षा 6 से 12 तक की 140 छात्राओं को हरित विद्यालय योजना के तहत चित्तौड़गढ़ किले का भ्रमण कराया गया।
चित्तौड़ गढ़ किले के विभिन्न ऐतिहासिक स्थलों विजय स्तंभ, पद्मिनी महल, बावड़ी और जौहर स्थल का भ्रमण करवा कर छात्राओं के समक्ष महाराणा प्रताप के जीवन पर प्रकाश डालते हुए गया मेवाड़ के इतिहास, सामाजिक समझ और पर्यावरण के प्रति जागरूकता बोध करवाया गया। इस दल में विद्यालय के शिक्षक ममता राजावत, पीयूष गदिया, सुरेंद्र बारेठ, इंदिरा जैन, तबस्सुम खान, रश्मि व्यास और श्यामलाल शर्मा शामिल थे।