गणतंत्र दिवस पर जिला परिषद परिसर में होगा ध्वजारोहण

अजमेर। जिला प्रमुख सुशील कंवर पलाड़ा 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के अवसर पर जिला परिषद अजमेर परिसर में प्रातः 8:00 बजे ध्वजारोहण करेंगी। इस अवसर पर पुलिस के सशस्त्र जवानों द्वारा परेड का निरीक्षण कराया जाएगा और जिला प्रमुख को गार्ड ऑफ ऑनर दिया जाएगा।
ध्वजारोहण कार्यक्रम में सुशील कंवर पलाड़ा, समाजसेवी भंवर सिंह पलाड़ा, जिला परिषद सदस्यगण, मुख्य कार्यकारी अधिकारी अभिषेक खन्ना, अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी अपूर्वा परवाल, और जिला परिषद के अधीनस्थ विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहेंगे।
कार्यक्रम के बाद जिला प्रमुख सुशील कंवर पलाड़ा और मुख्य कार्यकारी अधिकारी अभिषेक खन्ना द्वारा अपने-अपने क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों, कर्मचारियों, समाजसेवियों, और संस्थाओं को सम्मानित किया जाएगा।