संभाग स्तरीय आरोग्य मेला 2024-25 के आयोजन के सम्बन्ध में अतिरिक्त जिला कलक्टर ज्योति ककवानी की अध्यक्षता में बैठक आयोजित हुई।अतिरिक्त जिला कलक्टर ज्योति ककवानी ने बताया कि

Spread the love

संभाग स्तरीय आरोग्य मेला 2024-25
आयोजन के सम्बन्ध में बैठक आयोजित
अजमेर, 6 फरवरी। संभाग स्तरीय आरोग्य मेला 2024-25 के आयोजन के सम्बन्ध में अतिरिक्त जिला कलक्टर ज्योति ककवानी की अध्यक्षता में बैठक आयोजित हुई।
अतिरिक्त जिला कलक्टर ज्योति ककवानी ने बताया कि आयुर्वेद चिकित्सा पद्धतियों के चिकित्सकीय शैक्षणिक, साहित्यक एवं पर्यटन उपयोगी स्वरूप के वृह्द स्तर पर प्रदर्शन के लिए 14 से 17 फरवरी तक 4 दिवसीय संभाग स्तरीय आरोग्य मेला का आयोजन किया जाएगा। इस मेले की व्यवस्थाओं के सम्बन्ध में बैठक आयेािजत हुई। मेले का आयोजन प्रतिदिन प्रातः 10 से सांय 7 बजे तक किया जाएगा। मेले के स्थान के सम्बन्ध में कमेटी के द्वारा निर्णय लिया जाएगा।
उन्होंने बताया कि बैठक में आयुक्त नगर निगम को मेला स्थल की साफ सफाई, पूर्णकालिक अग्निशमन वाहन, महिला एवं पुरूष के लिए पृथ्क-पृथ्क मोबाईल टॉयलेट उपलब्ध करवाने तथा ई-रिक्शा द्वारा प्रचार करवाने को निर्देशित किया। जिला पुलिस अधीक्षक को मेला स्तर पर सुरक्षा तथा यातायात व्यवस्था सुनिश्चित करने तथा पैदल जागरूकता रैली के दौरान यातायात व्यवस्था बनाए रखने के निर्देश दिए। जिला सूचना एवं जनसम्पर्क अधिकारी को आउटडोर मीडिया प्रबंधन एवं प्रचार प्रसार करने को निर्देशित किया।
अतिरिक्त जिला कलक्टर ज्योति ककवानी ने बताया कि मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को मेला स्थल पर प्राथमिक चिकित्सा, आवश्यक औषधी, उपकरण, स्टाफ एवं पूर्णकालिन एम्बुलेंस उपलब्ध करवाने तथा खाद्य सामग्री की नियमानुसार सैम्पलींग करवाने के निर्देश दिए। जिला शिक्षा अधिकारी को राजकीय एवं निजी विद्यालयों में अध्यनरत विद्यार्थियों की भागीदारी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। अधीक्षण अभियंता जल संसाधन विभाग को मेला स्थल पर पेयजल प्रबंधन के लिए जल टैंकर उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।
उन्होंने बताया कि सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता को अन्य जिलों से आने वाले राजकीय अधिकारी एवं कार्मिकों के लिए डाक बंगले के सभी कक्ष आरक्षित रखने के निर्देशित किए। कृषि विभाग के सहायक निदेशक को मेले में किसानों को औषधीय पादपों की प्रदर्शनी, व्याख्यान एवं संवर्धन के लिए सरकारी योजनाओं की जानकारी का स्टॉल लगाने के निर्देश दिए। साथ ही आयुर्वेद विभाग के अतिरिक्त निदेशक को मेले के सफल आयोजन के लिए संबंधित विभागों को समन्वय कर आवश्यक कार्यवाही एवं व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
इस अवसर पर उप निदेशक आयुर्वेद विभाग डॉ. हनुमान मीना, अतिरिक्त निदेशक डॉ. शिव सिंह, सहायक निदेशक डॉ. महेन्द्र वर्मा, आयुर्वेद नर्सिंग कॉलेज के प्रिंसीपल डॉ. रमाकांत शर्मा, डॉ. रामरतन मीना, डॉ. सत्यदेव, डॉ. अर्जुन भगवान एवं विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

विजय कुमार पाराशर
आवाज राजस्थान की
8112213839

admin - awaz rajasthan ki

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *