खारोल समाज ने दिया धरना। पार्षद ने दिया इस्तीफा

शाहपुरा जिला बचाओ आंदोलन।
खारोल समाज ने दिया धरना।
पार्षद युसूफ मोहम्मद ने दिया इस्तीफा:
एसडीपीआई ने वाहन रैली निकाली:
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष से पुनर्विचार करने की मांग।
ई मित्र संघ बैठेंगे धरने पर :


शाहपुरा, 7 फरवरी। शाहपुरा को यथावत जिला बनाये रखने की मांग को लेकर 37 दिनों से अनवरत चल रहे आंदोलन के तहत शुक्रवार को क्षेत्र के खारोल समाज के लोग उपखंड कार्यालय शाहपुरा के बाहर धरने पर बैठे। इससे पूर्व खारोल समाज के बन्नालाल, पन्नालाल खारोल की अगुवाई में नेतृत्व में रैली निकाली।
उपखंड कार्यालय पहुंच कर खारोल समाज के सावरलाल, रामेश्वर, जगदीश, बनवारी, नंदलाल, रामनाथ, श्रीकिशन खारोल आदि ने उपखंड अधिकारी भरत जयराम मीणा को राज्यपाल के नाम ज्ञापन दिया। इस मौके पर जिला बचाओ संघर्ष समिति अध्यक्ष दुर्गा लाल राजोरा, संयोजक राम प्रसाद जाट, महासचिव कमलेश मुंडेतिया, अधिवक्ता त्रिलोक चंद नोलखा, अनिल शर्मा आदि उपस्थित थे।
ग्रामीणों ने दिया समर्थन: संघर्ष समिति के मुंडेतिया ने बताया कि मिडोलिया पंचायत के ग्रामवासी पैदल रैली के साथ धरना स्थल पर पहुंचे और संघर्ष समिति के पदाधिकारियों को ग्रामीण रामप्रसाद जाट, पन्नालाल खारोल, गोपाल जाट, बाबूलाल बलाई, सहित कई ग्रामीणों ने जिला बचाने के लिए लिखित समर्थन पत्र सौंपा।


पार्षद युसूफ मोहम्मद ने दिया इस्तीफा: नगर परिषद के वार्ड नंबर 5 के पार्षद यूसुफ मोहम्मद ने जिले की पुनः बहाली के समर्थन मेंशुक्रवार को उपखंड अधिकारी मीना को अपने पद से इस्तीफा देने का शपथ पत्र सौंपा। पार्षद ने भी आरोप लगाया कि राजस्थान सरकार के दोगले रवैये व स्थानीय विधायक के विश्वासघात को शाहपुरा की जनता नहीं भूलेगी।
एसडीपीआई ने वाहन रैली निकाली: जिला यथावत रखने की मांग को लेकर शुक्रवार को जुम्मे की नमाज के बाद एसडीपीआई के कई कार्यकर्ता संस्था के शाहपुरा विधानसभा अध्यक्ष मोनू शाह, सचिव शोयब बिसायती, उपाध्यक्ष इनायतुल्ला मंसूरी की अगुवाई में फुलिया गेट से नगर के मुख्य मार्गो से ढोल नगाड़ों के साथ हाथों में तख्तियां, बेनर पोस्टर लिए तथा काले झंडे लहराते हुए वाहन रैली निकाल कर उपखंड कार्यालय के बाहर पहुंचे। वहां रैली सभा में परिवर्तित हो गई। सभा को संबोधित करते हुए शामिल शाहबुदीन सिलावट, उस्मान गनी सिलावट, हाजी असरफ मंसूरी, मदन सर्वा, मोहम्मद हुसैन मंसूरी, सिराजुदीन शाह, शब्बीर बिसायती, फारुक डायर आदि कार्यकर्ताओं ने
सरकार के ऊपर आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार ने भेदभावपूर्ण तरीके से जिले को निरस्त करने का निर्णय लिया यह जनता के साथ कुठाराघात है। जिसे संपूर्ण मुस्लिम समाज बर्दाश्त नहीं करेगा। आने वाले चुनावों में आम जनता मुंहतोड जवाब देगी।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष को पत्र: शाहपुरा के भाजपा कार्यकर्ताओं ने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ को पत्र लिखकर जिला को पुनः दर्जा दिलाने के लिए पुनर्विचार करने की मांग की। भाजपा के नगर महासचिव जितेंद्र पाराशर ने बताया कि पत्र में अध्यक्ष राठौड़ से आग्रह किया कि शाहपुरा जिले को निरस्त किए जाने से तत्कालीन जिले के क्षेत्रीय जनता में रोज दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है तथा क्षेत्र में आंदोलन को बढ़ावा मिल रहा है। शाहपुरा भौगोलिक एवं रियासत कालीन दृष्टि से जिला बनाए जाने की श्रेणी में आता है अतः जिला को पुनः दर्जा दिलाने पर पुनर्विचार कर सरकार से जिले का दर्जा वापस दिलाए।
ई मित्र संघ बैठेंगे धरने पर : 8 फरवरी को ई मित्र संघ शाहपुरा के सदस्य धरने पर बैठेंगे।