मैंने किसी का उधार नहीं रखा, सूद सहित चुकाया है: भजनलाल शर्मा का कांग्रेस पर तीखा हमला

मैंने किसी का उधार नहीं रखा, सूद सहित चुकाया है: भजनलाल शर्मा का कांग्रेस पर तीखा हमला
Spread the love

राजस्थान विधानसभा बजट सत्र में मुख्यमंत्री का जवाब

Cm Bhajanlal Sharma Attack On Congress : राजस्थान विधानसभा के बजट सत्र में शुक्रवार को मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने राज्यपाल के अभिभाषण पर अपना जवाब दिया। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पर तीखा हमला करते हुए विपक्ष की भूमिका पर सवाल उठाए। कांग्रेस के सदस्यों द्वारा फोन टैपिंग मामले को लेकर लगातार नारेबाजी किए जाने के बावजूद मुख्यमंत्री ने अपना बयान जारी रखा और विपक्ष पर पलटवार किया।

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा, “मेरे जीवन का सिद्धांत है कि मैंने किसी का उधार नहीं रखा, हमेशा सूद सहित चुकाया है। देखते जाइए आगे-आगे क्या होता है।” इस बयान के साथ उन्होंने कांग्रेस को चेतावनी दी कि आने वाले समय में और भी बड़े राजनीतिक परिवर्तन देखने को मिल सकते हैं।

कांग्रेस की अंदरूनी कलह उजागर: भजनलाल शर्मा

मुख्यमंत्री ने कांग्रेस की स्थिति पर तंज कसते हुए कहा कि पार्टी की अंदरूनी लड़ाई अब सबके सामने आ गई है। उन्होंने कहा, “राजस्थान के इतिहास में पहली बार ऐसा हो रहा है कि एक किसान परिवार से आने वाले व्यक्ति को सत्ता में आने से रोकने के लिए षड्यंत्र रचा गया। कांग्रेस राजस्थान ही नहीं, पूरे देश में समाप्त होने की कगार पर है। इनके पाप का घड़ा भर चुका है, दिल्ली के नतीजे देख लीजिए। चार साल बाद इनकी संख्या नगण्य हो जाएगी।”

उन्होंने आगे कहा कि अभी उनकी सरकार को केवल एक वर्ष हुआ है और विपक्ष की यह स्थिति है। चार साल बाद कांग्रेस के सदस्य सदन में दिखाई भी नहीं देंगे। उन्होंने कहा, “मेरी यह बात लिख लीजिए, कांग्रेस के दिन अब लद चुके हैं।”

डोटासरा पर तंज और कांग्रेस की नीतियों पर हमला

मुख्यमंत्री ने कांग्रेस नेता गोविंद सिंह डोटासरा पर भी कटाक्ष करते हुए कहा कि बिना सोच-विचार किए बयान देना उनकी आदत है। उन्होंने लक्ष्मणगढ़ से विधायक की ओर इशारा करते हुए कहा कि उन्होंने राज्यपाल के अभिभाषण पर भी अनर्गल टिप्पणी की। मुख्यमंत्री ने आगे कहा, “कांग्रेस के लोग मुंगेरीलाल के हसीन सपने देख रहे हैं। राजस्थान में कांग्रेस अगले 25-30 वर्षों तक सत्ता में नहीं लौटने वाली।”

उन्होंने कांग्रेस की नीतियों की आलोचना करते हुए कहा कि पार्टी हमेशा “लूटो और खाओ” की योजनाएं लाती है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के कार्यकाल में जनता का शोषण हुआ और विकास अवरुद्ध रहा।

जल जीवन मिशन में घोटाले का आरोप

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने जल जीवन मिशन (JJM) को लेकर भी कांग्रेस पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार के दौरान इस मिशन की स्थिति दयनीय थी और इसे अंतिम पायदान पर पहुंचा दिया गया था। उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस सरकार के दौरान इस योजना में व्यापक भ्रष्टाचार हुआ, जिसके कारण प्रदेश की जनता स्वच्छ जल से वंचित रह गई। उन्होंने कहा, “कांग्रेस सरकार के समय में जल जीवन मिशन में इतना बड़ा घोटाला हुआ कि जनता के घरों में पानी पहुंचाने की योजना पूरी तरह से अवरुद्ध हो गई थी। हमारी सरकार इस योजना को सही दिशा में आगे बढ़ा रही है।”

भविष्य की राजनीति और कांग्रेस की स्थिति

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने अपने संबोधन में स्पष्ट किया कि उनकी सरकार प्रदेश के विकास के लिए प्रतिबद्ध है और कांग्रेस के भ्रष्टाचार को उजागर करती रहेगी। उन्होंने विपक्ष को चेतावनी देते हुए कहा कि आने वाले चुनावों में जनता कांग्रेस को पूरी तरह से नकार देगी। उन्होंने कहा, “राजस्थान की जनता कांग्रेस की सच्चाई समझ चुकी है और अब उन्हें सत्ता से दूर रखने का मन बना चुकी है।”

मुख्यमंत्री के इस बयान के बाद सदन में सत्ता पक्ष के विधायकों ने जमकर तालियां बजाईं, जबकि कांग्रेस के सदस्यों ने नारेबाजी जारी रखी। विधानसभा सत्र के दौरान यह बहस काफी तीखी रही और मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने अपने आक्रामक तेवर से विपक्ष को जवाब दिया।

admin - awaz rajasthan ki

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *