शाहपुरा जिला बचाओ आंदोलन, डेढ माह बीता सरकार की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं मिलने से बढ़ा जनाक्रोश।

शाहपुरा जिला बचाओ आंदोलन।

मुस्लिम छीपा समाज ने दिया धरना।

शाहपुरा 15 फरवरी। शाहपुर जिले की बहाली की मांग को लेकर डेढ़ माह से शाहपुरा अभिभाषक संस्था की अगुवाई में तथा जिला बचाओ संघर्ष समिति के तत्वाधान में ओर से चले आंदोलन को लेकर राजस्थान सरकार द्वारा एवं क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों की ओर से आंदोलनकारियों कोई ठोस वो विश्वस्त आश्वासन नहीं मिलने को लेकर क्षेत्रवासियों में आक्रोश बढ़ता जा रहा है।

शनिवार को छीपा मुस्लिम समाज के सदस्य सदर हाजी समसुद्दीन भाटी के नेतृत्व में रैली के रूप में उपखंड कार्यालय के बाहर पहुंच प्रदर्शन कर हाजी नायब सदर हाजी उस्मान मोहम्मद छिपा, सेक्रेटरी मोहम्मद सलीम भाटी, हाजी मोहम्मद हनीफ छीपा, हाजी मोहम्मद उमर भाटी, मोहम्मद हनीफ छीपा, असलम, कासिम अली, मोहम्मद उमर, मोहम्मद सलीम, इरफान मोहम्मद, मोहम्मद आमीन छिपा सहित कई समाज जनों ने अधिकारियों को राज्यपाल के नाम ज्ञापन देकर राज्यपाल से सरकार से जिला समाप्ति पर पुनर्विचार करवा शाहपुरा को पुनः जिले का दर्जा दिलाने की मांग की। बाद में इनके साथ
संघर्ष समिति महासचिव कमलेश मुंडेतिया, रामेश्वर सोलंकी, प्रवीण पारीक, सत्यनारायण पाठक, मिंकु रवि दत्त पॉन्डरिक, संस्था उपाध्यक्ष गजेंद्र प्रताप सिंह राणावत, सचिव वीरेंद्र पत्रिया, अधिवक्ता त्रिलोक चन्द नौलखा, कल्याणमल धाकड़, रमेशचंद्र मालू, पीएलवी अभय गुर्जर, राजेंद्र खटीक, धनराज जीनगर विनीत बुनकर परमेश्वर धोबी जगदीश घूसर पंकज पाराशर आदि ने धरना देते हुए अपने विचार रखें।
संघर्ष समित मुंडेतिया ने बताया कि 16 फरवरी को पेंटर एसोसिएशन शाहपुरा रैली निकालकर धरने पर बैठेंगे।