सरकार मंगला बीमा योजना में सभी पशुओं को शामिल कर किसानों को करें लाभान्वित- चौधरी

अजमेर l अजमेर सरस डेयरी ( Ajmer Saras Dairy ) अध्यक्ष रामचंद्र चौधरी ने कहा कि राज्य सरकार ने मंगला पशु बीमा योजना में एक किसान के लिए केवल दो पशुओं के बीमा की ही घोषणा की जो
नाकाफी हैंl इस योजना में किसान के पास जितने भी पशु है , उनको बीमा योजना में शामिल करना चाहिए, जिससे किसानों को अनावश्यक आर्थिक बोझ नहीं झेलना पड़ेl यह निश्चित नहीं हो सकता है कि बीमित पशु पर ही कोई आपदा आएगीl रविवार को मसूदा पंचायत समिति के निकटवर्ती दौलतपुरा प्रथम गांव में 5 केएल बल्क मिल्क मशीन के उद्घाटन के बाद आयोजित लाभांश एवं वितरण समारोह में समारोह की अध्यक्षता करते हुए चौधरी ने यह बात कही हैl इस मौके पर लाभार्थियों 2017 -18 से 2023 तक को 33 लाख 75 हजार की राशि का लाभांश वितरित किया गयाlचौधरी ने कहा कि विद्यालयों में दूध के लिए पाउडर सरस डेयरी द्वारा सप्लाई किया जा रहा है l

पूर्ववर्ती सरकार द्वारा 30 फ़ीसदी राशि एडवांस में दी जाती थी, लेकिन अब यह प्रक्रिया बंद होने से किसानों को समय पर भुगतान करने में भी समस्या का सामना करना पड़ता हैl उन्होंने कहा कि सरकार को 60 करोड रुपए की राशि का पाउडर बेच दिया, लेकिन अभी भी समय पर राशि नहीं मिल रही हैl उन्होंने 30 फीसदी राशि एडवांस अदा करने की बात कही है lउन्होंने कहा कि सेक्स सॉर्टेड सीमन भी सरकार द्वारा रियायत दर पर उपलब्ध करवाया जाना चाहिए ताकि नस्ल सुधार में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की जा सकेl उन्होंने कहा कि प्रतिवर्ष डेयरी द्वारा सर्दी में दूध खरीद मूल्य में कमी की जाती हैं, लेकिन इस बार डेयरी प्रबंधन मंडल ने ऐतिहासिक निर्णय लिया तथा सर्दी में दूध खरीद के भाव में कोई कमी नहीं की गई हैं l उन्होंने कहा कि केंद्र एवं राज्य सरकारों से निरंतर यह मांग की जा रही है कि डेयरी को कृषि या उद्योग क्षेत्र में शामिल किया जाना चाहिए ताकि अकाल की स्थिति में केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा किसानों को पशु व अन्य हानि होने पर सहायता राशि प्रदान की जा सकेl
इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में बोलते हुए
मसूदा विधायक वीरेंद्र सिंह कानावत ने कहा है कि पूरे राजस्थान में वेटरनरी मोबाइल वैन की सुविधा दी गई हैl दुग्ध उत्पादक व किसान 1962 नंबर पर कॉल करके अपने पशुओं के लिए उत्पन्न आपात स्थिति में सहायता प्राप्त कर सकते हैंl उन्होंने कहा कि हर घर में एक देसी गाय होनी चाहिए व तुलसी का पौधा होना चाहिए, इससे घर के सभी वास्तु दोष दूर हो जाते हैंlउन्होंने कहा कि यह गर्व की बात है कि सरस डेयरी के उत्पाद आज हर घर की मांग बनी हुई हैl यह इसकी गुणवत्ता का प्रमाण हैl व्यक्ति की कथनी एवं करनी में अंतर नहीं होना चाहिए और डेयरी अध्यक्ष चौधरी इस तथ्य पर खरे उतरते हैंl
इसी का परिणाम है कि आज सरस डेयरी की साख बनी हुई हैl इस मौके पर डेयरी के प्रबंध संचालक रामलाल चौधरी ने अपने संबोधन में कहा कि अजमेर सरस डेयरी ने कभी दूध उत्पादक व किसानों को निराश नहीं किया है और आगे भी ये ही स्थितियां बनी रहेगीl इस मौके पर मसूदा के पूर्व प्रधान प्रहलाद शर्मा ने भी अपना संबोधन दियाl इससे पूर्व चौधरी ने 5 के एल बल्क मिल्क संयंत्र का फीता काटकर उद्घाटन कियाl
समारोह के प्रारंभ में अतिथियों का शाल ओढ़ाकर व माल्यार्पण कर अभिनंदन किया गयाl समारोह का संचालन लादूराम चौधरी ने कियाl
इस मौके पर
पूर्व प्रधान प्रहलाद शर्मा, भेरूखेड़ा डीआर गजराज चौधरी, दौलतपुरा सरपंच रामचंद्र , शेरगढ़ सरपंच देशराज भादू , जाट समाज के सचिव साँवरलाल हनुतिया , कविराज कानाराम , सथाना सचिव कानाराम चौधरी , चापानेरी सरपंच बछराज जाट , दौलतपुरा सचिव शिवराज चौधरी, अजमेर डेयरी मैनेजर लादू राम चौधरी , डेयरी के अधिकारी अशोक महला , गजराज राठौड़ , हनुमान धायल,अमर सिह राठोड ,दौलतपुरा कै रामचन्द्र जाट ,पुर्व जिला परिषद सदस्य कैलाश जाट आदि उपस्थित रहे।
महंगाई बढ़ी है संबल भी बढ़ानी चाहिए-
रामचंद्र चौधरी ने अपने संबोधन में कहा है कि वर्तमान में मुख्यमंत्री दुग्ध संबल राशि ₹5 प्रति लीटर हैं lइस राशि को 7 वर्ष हो चुके हैं l महंगाई बढ़ने के बाद सरकार को इस पर भी बढ़ोतरी के लिए विचार करना चाहिएl
विधानसभा क्षेत्र में पशु चिकित्सकों के 25 पद खाली-
डेयरी अध्यक्ष चौधरी ने अपने संबोधन में कहा कि मसूदा क्षेत्र में 25 पशु चिकित्सालय में कोई भी चिकित्सक नहीं हैl ऐसी स्थिति में किसान अपने पशुओं का समय पर इलाज करवाने कहां ले जाएंगे? इस पर भी सरकार को विचार करना चाहिएl
पशु आहार के भाव में नहीं हुई कमी-
चौधरी ने कहा कि इस वर्ष अच्छी बारिश हुई एवं फसले भी अच्छी हुई, लेकिन कैटल फीड पर पशु आहार के भाव में कोई कमी नहीं होने से किसानों को पुरानी दर पर ही आहार खरीदना पड़ रहा हैl अन्य राज्यों के मुकाबले प्रदेश में इसके भाव काम नहीं हुए हैंl