शाहपुरा जिला बचाओ आंदोलन।

सरकार के खिलाफ महिलाओं ने खोला मोर्चा, उतरी सड़को पर:
श्री सिद्धेश्वर शिव हनुमान मंदिर सेवा समिति धरने पर।

न्यायालय ने सरकार से जवाब मांगा।

शाहपुरा, 19 फरवरी। जिले की पुनः बहाली की मांग को लेकर चल रहे आंदोलन के तहत बुधवार को श्री सिद्धेश्वर शिव हनुमान मंदिर सेवा समिति अध्यक्ष विकास लौहार के नेतृत्व में मोहन बाड़ी से त्रिमूर्ति चौराहे होते उपखंड कार्यालय तक शांतिपूर्ण रैली उपखंड कार्यालय के बाहर पहुंची। लोगों ने उपखंड अधिकारी भरत जयराज मीणा को राज्यपाल के नाम जिले की पुनः बहाली की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा।
सरकार के खिलाफ महिलाओं ने खोला मोर्चा, उतरी सड़को पर: जिला समाप्ति को लेकर महिलाओं में भी सरकार के खिलाफ जबरदस्त आक्रोश बुधवार को देखने को मिला। महिलाओं ने सरकार के विरुद्ध मोर्चा खोलते हुए सड़को पर उतर कर नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया। यह नजारा बुधवार को मोहनबाड़ी क्षेत्र की कई महिलाओं ने रैली निकलते देख उनमें जोश भर गया और एक एक कर रैली में शामिल होते हुए डेढ़ किलोमीटर पैदल चलकर एसडीएम कार्यालय के बाहर सरकार विरोधी नारे लगाकर प्रदर्शन किया। इनके साथ छोटी छोटी बालिकाओं ने भी भाग लिया।
धरने पर बैठते हुए सुमन पांचाल, मीना कंवर, रेखा पांचाल, रानू कंवर, उछबा देवी, आशा देवी, निहारिका, विमला, भंवरी देवी, निकिता जाट, खुशी धाबाई, शिवानी पांचाल ने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार ने महिला सशक्तिकरण को कमजोर करने के फैसला लिया है। जिला बनने से महिलाओं को यहीं रोजगार और शिक्षा के अवसर मिलते, लड़कियों को आगे बढ़ने का मौका मिलता। अब बाहर जाने से कई लड़कियां पढ़ाई और नौकरी छोड़ सकती हैं। यह फैसला महिलाओं की प्रगति के खिलाफ है इसका हम पुरजोर विरोध करये हुए सरकार से इस फैसले पर पुनर्विचार कर शाहपुरा को दुबारा जिले का दर्जा देने की मांग करते है। इस दौरान महिलाओ ने क्षेत्रीय विधायक लालाराम बैरवा को भी कोसा।
राकेश लोहार, शंकर साहू, भागचंद लोहार, सुरेंद्र कुमार, दिनेश सेन, श्याम सुंदर चौहान आदि कई लोग धरने पर बैठकर अपने विचार रखें। इससे पर जिला बचाओ संघर्ष समिति अध्यक्ष दुर्गा लाल राजौरा, संयोजक रामप्रसाद जाट, महासचिव कमलेश मुंडेतिया, उदय लाल बैरवा, रामस्वरूप टेपन, शंकर लाल खटीक, संदीप जीनगर, प्रवीण कुमार पारीक आदि सदस्यों ने धरने पर बैठने वालों को माला पहना कर स्वागत किया।
न्यायालय ने सरकार से जवाब मांगा: समिति अध्यक्ष राजौरा ने बताया कि उच्च न्यायालय जोधपुर में शाहपुरा जिले को बहाल करने के लिए स्वीकार की गई जनहित याचिका पर न्यायालय ने सरकार से जवाब मांगा। सरकार की ओर से वकील ने न्यायालय से जवाब के लिए समय मांगा आगामी तारीख पर सरकार की ओर से जवाब पेश हो सकता है ।
अब वार्डवाइज दिया जायेगा धरना: मुंडेतिया ने बताया कि अब वार्डवाइज दिया जायेगा। गुरुवार को नगर परिषद शाहपुरा वार्ड नंबर 1 के सदस्य युवा संगठन प्रदर्शन कर धरने पर बैठेंगे।