शाहपुरा में भगवान परशुराम सर्किल निर्माण की आधारशिला रखी।

शाहपुरा में भगवान परशुराम सर्किल निर्माण की आधारशिला रखी।
Spread the love

भूमि पूजन किया।

भगवान परशुराम की भव्य प्रतिमा होगी स्थापित

शाहपुरा, 19 फरवरी। नगर के शहरी सौंदर्यकरण के तहत नगर परिषद, शाहपुरा द्वारा हेड पोस्ट ऑफिस के पास भगवान परशुराम सर्किल का निर्माण कराया जारहा है। सर्किल के लिए परिषद ने 1600 वर्ग फिट भूमि आवंटित की। यह जानकारी देते हुए नगर परिषद सभापति रघुनंदन सोनी ने कहा कि सर्किल निर्माण को लेकर परिषद 18 लाख रुपए की राशि खर्च करेगा। इसमें चार दीवारी, उद्यान, लाइटिंग शामिल रहेंगे। 

भूमि पूजन एवं नींव पत्थर स्थापित किया: विप्र सेना के सुशील गौड़ ने बताया कि बुधवार को विप्र सेना के तत्वावधान में सर्किल निर्माण को लेकर विधिवत भूमि पूजन किया गया और नींव का पत्थर रखा गया। इस दौरान नगर परिषद सभापति रघुनंदन सोनी, सभी वार्डों के पार्षद, सर्व ब्राह्मण समाज के वरिष्ठ नागरिक, महिला शक्ति एवं युवा शक्ति उपस्थित थे।

भगवान परशुराम की भव्य प्रतिमा होगी स्थापित: विप्र समाज जिलाध्यक्ष अंकुर ओझा ने बताया कि सर्व ब्राह्मण समाज की ओर से सर्किल में 8 फीट ऊंची और 2.5 फीट चौड़ी भगवान परशुराम की मूर्ति स्थापित की जाएगी, जिसकी अनुमानित लागत 8 लाख रुपये होगी। इस मूर्ति के लिए ब्राह्मण समाज के भामाशाहों ने आर्थिक सहयोग मौके पर ही प्रदान किया।

नगर सौंदर्यकरण की दिशा में महत्वपूर्ण कदम: विप्र सेना के नगर अध्यक्ष अभय पारीक सहित उपस्थित सर्व ब्राह्मण समाज के लोगों ने नगर परिषद द्वारा भूमि आवंटित कर इस सर्किल के निर्माण की पहल को नगर सौंदर्यकरण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बताया। इस सर्किल के निर्माण से क्षेत्र को एक नई पहचान मिलेगी और भगवान परशुराम के प्रति श्रद्धा प्रकट करने का अवसर मिलेगा। इस दौरान ब्राह्मण समाज की ओर से नगर परिषद सभापति सहित सभी वार्ड पार्षदों पूर्व पार्षदों को माला पहनकर स्वागत सम्मान किया।

Dev Krishna Raj Parashar - Shahpura

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *