28 फरवरी को काला दिवस, बाजार रहेंगे बंद।


अभिभाषा के संस्था व संघर्ष समिति की अहम बैठक
रीट की परीक्षा को लेकर प्रस्तावित चक्का जाम निरस्त।
शाहपुरा, 25 फरवरी। जिला बहाली की मांग को लेकर चल रहे आंदोलन के तहत आगामी 28 फरवरी की रूपरेखा तैयार करने को लेकर बुधवार सायं न्यायालय परिसर के सभाकक्ष में अभिभाषक संस्था व संघर्ष समिति के सदस्यों की सामूहिक बैठक हुई। बैठक में शाहपुरा जिले समाप्ति के 28 फरवरी को दो माह पूर्ण होने को लेकर आंदोलन के तहत 28 फरवरी को काला दिवस के रूप में मनाए जाने तथा शाहपुरा बंद रखने का निर्णय लिया गया।
बैठक में अधिवक्ता कैलाश सुवालका, अंकित शर्मा, राजेंद्र बोहरा, अर्पित ठठेरा, अशोक बोहरा, देव कृष्ण राज पाराशर, भगवान सिंह यादव, सूर्य प्रकाश ओझा, उस्मान मोहम्मद छिपा, उदय लाल बेरवा, रामेश्वर लाल सोलंकी, अविनाश शर्मा सहित कई समिति के सदस्यों ने अपने-अपने सुझाव देते हुए उक्त निर्णय लेते हुए कहा कि 27 व 28 फरवरी को होने वाली रीट परीक्षाओं के चलते परीक्षा देने आने वाले परीक्षार्थियों को कोई असुविधा ना हो, इसके चलते संघर्ष समिति द्वारा 28 फरवरी को शाहपुरा में प्रस्तावित हाईवे चक्का जाम कार्यक्रम को निरस्त करने का निर्णय लिया। 28 फरवरी बाद भी आंदोलन को अनवरत रूप से चलाये जाने को लेकर सदस्यों ने विभिन्न सुझाव दिए।
