पंचायत समितियों को विभिन्न विकास कार्यों के लिए राशि का आंवटन सदस्यों की मांग और क्षेत्र की आवश्यकतानुसार -पंचायती राज मंत्री

पंचायत समितियों को विभिन्न विकास कार्यों के लिए राशि का आंवटन सदस्यों की मांग और क्षेत्र की आवश्यकतानुसार -पंचायती राज मंत्री
Spread the love

जयपुर। पंचायती राज मंत्री मदन दिलावर ने शुक्रवार को विधानसभा में कहा कि प्रदेश में पंचायत समितियों को विभिन्न विकास कार्यों के लिए राशि का आंवटन संबंधित विधायक, सरपंच, समिति के सदस्यों की मांग और क्षेत्र की आवश्यकतानुसार किया जाता है।

पंचायती राज मंत्री प्रश्नकाल के दौरान सदस्य द्वारा इस सम्बन्ध में पूछे गए पूरक प्रश्नों का जवाब दे रहे थे। उन्होंने कहा कि विधानसभा क्षेत्र बानसूर की पंचायत समिति थानागाजी में बनाई गयी सड़कों की गुणवत्ता में यदि कमी पाई जाती है तो सम्बंधित अधिकारी और संवेदक पर कार्रवाई की जाएगी।

इससे पहले विधायक देवी सिंह शेखावत के मूल प्रश्न के लिखित जवाब में पंचायती राज मंत्री ने बताया कि पंचायत समिति थानागाजी के अधीन आने वाली सभी 38 ग्राम पंचायतों एसएफसी, एफएफसी व अनटाईड के अंतर्गत अनुदान राशि आवंटित की गयी। उन्होंने बताया कि थानागाजी की सभी ग्राम पंचायतों को विगत पांच वर्षों में पंचायत समिति अनुदान मद से राशि आवंटित की गयी है।

उन्होंने विभाग द्वारा बीपीडीपी एवं साधारण सभा की बैठक में अनुमोदित व आवंटित राशि का पंचायतवार विवरण सदन के पटल पर रखा।   

admin - awaz rajasthan ki

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *