बजट 2025-26: किसानों को 25,000 करोड़ का ब्याज मुक्त ऋण, सम्मान निधि में बढ़ोतरी

बजट 2025-26: किसानों को 25,000 करोड़ का ब्याज मुक्त ऋण, सम्मान निधि में बढ़ोतरी
Spread the love

जयपुर । राज्य सरकार का वर्ष 2025-26 का बजट ‘आपणों अग्रणी राजस्थान’ के संकल्प को साकार करने वाला है। समाज के हर वर्ग के कल्याण की मंशा के साथ लाये गए इस बजट में सहकारिता सेक्टर को सुदृढ बनाने के लिए कई उल्लेखनीय घोषणाएं की गई हैं। 

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की किसान हितेषी सोच को दृष्टिगत रखते हुए बजट में मुख्यमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत किसानों को अब 2000 रुपये की जगह 3000 रुपये की अतिरिक्त राशि मिलेगी। साथ ही, गेहूं खरीद पर बोनस की राशि बढाकर 150 रुपए प्रति क्विंटल किया गया है। इन घोषणाओं से किसानों को आर्थिक संबल मिलेगा। वहीं, फसली ऋण का दायरा बढ़ाते हुए आगामी वर्ष में 35 लाख से अधिक किसानों को 25,000 करोड़ रुपए का अल्पकालीन ब्याज मुक्त फसली ऋण उपलब्ध करवाया जाएगा। इसके ब्याज अनुदान पर 768 करोड़ रुपये व्यय होंगे। राजस्थान सहकारी गोपाल क्रेडिट कार्ड योजना का भी दायरा बढाते हुए 2.50 लाख अतिरिक्त गोपालक परिवारों को ब्याज मुक्त ऋण उपलब्ध करवाया जाएगा। वहीं, दीर्घकालीन सहकारी कृषि एवं अकृषि सेक्टर के लिए 400 करोड़ रुपये के ऋण पर 5 प्रतिशत ब्याज अनुदान की घोषणा की गई है। ये सभी घोषणाएं किसानों एवं पशुपालकों को सशक्त बनाने वाली हैं। 

बजट में आगामी दो वर्ष में शेष 2,500 ग्राम पंचायतों में ग्राम सेवा सहकारी समितियां स्थापित करने की घोषणा की गई है। इसके लिए प्रावधानों में शिथिलन दिया जाएगा। साथ ही, नवीन 8 जिलों में क्रय-विक्रय सहकारी संघों की स्थापना की जाएगी। बड़ी संख्या में नई सहकारी समितियां खुलने से गांव-ढाणी स्तर तक सहकारिता का नेटवर्क मजबूत होगा। 

वहीं, वर्ष 2024-25 की उपलब्धियों की अगर बात करें तो मुख्यमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत राज्य के 70.21 लाख किसानों के बैंक खातों में 1हजार 355 करोड़ की राशि हस्तांतरित की गई है। इसी प्रकार, आदिनांक तक 30.43 लाख किसानों को 21 हजार 43 करोड़ रुपये का ब्याज मुक्त अल्पकालीन फसली ऋण वितरण किया जा चुका है। प्रदेश में 95 हजार से अधिक नये किसानों को ऋण वितरित किया गया है। वहीं, राजस्थान सहकारी गोपाल क्रेडिट कार्ड योजना के अंतर्गत 28 हजार से अधिक गोपालक परिवारों को एक लाख रुपये तक का ब्याज मुक्त अल्पकालीन ऋण उपलब्ध करवाया गया है।

admin - awaz rajasthan ki

Related articles

One thought on “बजट 2025-26: किसानों को 25,000 करोड़ का ब्याज मुक्त ऋण, सम्मान निधि में बढ़ोतरी

  1. योगी मदन नाथ भाटी राशन डीलर नारेली अजमेर says:

    श्रीमान जी में 40 साल से भाजपा कार्यकर्ता हूं और जिस गांव में मैं रहता हूं उसे गांव में आज के 40 साल पहले किसी भी अन्य पार्टी का झंडा लेकर भी कोई खड़ा होने वाला नहीं था उसे समय हमने कुछ छाती मिलकर इस बीजेपी के झंडे की कमान संभाली थी आज कोई पूछने वाला भी नहीं है और सबसे बड़ी बात तो यह है कि मैं एक राशन डीलर हूं हम राजस्थान के 27000 राशन डीलर 2 साल से पूर्ववर्ती सरकार और वर्तमान सरकार से हमारी मांगों के लिए संघर्षरत हैं जो आज सत्ता में बैठे हैं वह पूर्व में हमारे साथ खड़े थे और हमारे लिए बोलते थे आज वह चुप हैं और जो आज सत्ता में नहीं है वह हमारे साथ बोल रहे हैं मैं सरकार से निवेदन करना चाहता हूं की एक बार इस राशन विद्रोह की सनी करने में तो उनके बाल बच्चों का यह बालम-पालन अच्छी तरह से कर सके अन्यथा समाज राजस्थान क्लास चंडीगढ़ कर्जदार हो रहे हैं जिनकी कोई भी सुनने वाला नहीं है विधानसभा में खाद्य मंत्री जी श्रीमान सुमित जी गोदारा साहब कह रहे हैं कि हम ने वर्तमान में इनके कमीशन में 10% की बढ़ोतरी की है और इनको 150 रुपए के लगभग कमीशन दिया जा रहा है परंतु हकीकत में आज राजस्थान के राशन डीलर को 90 पैसे के हिसाब से कमीशन मिल रहा है इसका कोई कारण बताने वाला नहीं है और क्या बताएं समस्याएं अनेक है केंद्र सरकार 2 किलो पर क्विटल पर चीज दे रही है राज्य सरकार वह भी राशन वितरण को नहीं दे रही है आज कोई भी मैं का लाल एक क्विंटल गेहूं को अगर 10 जगह टोल कर देगा तो 2 किलो तो ऐसे ही काम पड़ेगा और क्या लिखे समस्याएं अनेक हैं शायद यह जो लिखा है यह भी सरकार के पास जाए या नहीं जाए मुझे तो विश्वास नहीं है हम जो लिख लिख कर देते हैं वह भी रेड्डी की टोकरी में चले जाते हैं तो यह सोशल मीडिया की न्यूज़ क्या सरकार तक पहुंच पाएगी शायद मुझे तो उम्मीद नहीं है और फिर आप ही कोई मन महापुरुष होकर के इस समस्या को सरकार तक पहुंचा देने तो आपको मैं बधाई और शुभकामनाएं देने के लिए मेरे पास कोई शब्द भी नहीं है बहुत-बहुत धन्यवाद जय हिंद जय भारत बीजेपी जिंदाबाद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *