जल संसाधन मंत्री श्री सुरेश सिंह रावत की मुख्यमंत्री से मुलाकात के बाद प्रशासन आया हरकत में, 16 घंटे में ही पीड़ित परिवार की मांगों पर बनी सहमति

जल संसाधन मंत्री श्री सुरेश सिंह रावत की मुख्यमंत्री से मुलाकात के बाद प्रशासन आया हरकत में, 16 घंटे में ही पीड़ित परिवार की मांगों पर बनी सहमति
पुष्कर, राजस्थान। शनिवार को जल संसाधन मंत्री श्री सुरेश सिंह रावत ने राजस्थान के मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा से मुलाकात कर पुष्कर के वरिष्ठ अधिवक्ता श्री पुरुषोत्तम जाखेटिया की हत्या के मामले में शीघ्र आरोपियों को सजा दिलाने और पीड़ित परिवार की मांगों पर शीघ्र और संवेदनशील निर्णय लेने का आग्रह किया।
मंत्री श्री रावत की मुख्यमंत्री से मुलाकात के 16 घंटे के भीतर ही प्रशासन और पीड़ित परिवार के बीच सहमति बनी, जिससे पीड़ित परिवार को न्याय की उम्मीद जगी। इस सहमति के परिणामस्वरूप, आज पुष्कर की छोटी बस्ती स्थित मोक्षधाम में दिवंगत वरिष्ठ अधिवक्ता श्री पुरुषोत्तम जाखेटिया का अंतिम संस्कार किया गया। अंतिम संस्कार में विधानसभा अध्यक्ष श्री वासुदेव देवनानी, केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री श्री भागीरथ चौधरी और जल संसाधन मंत्री श्री सुरेश सिंह रावत ने भी पार्थिव शरीर को मुखाग्नि दी और श्रद्धांजलि अर्पित की।
इसके बाद दिवंगत श्री पुरुषोत्तम जाखेटिया के परिवार से उनके निवास पर मिलकर संवेदना प्रकट की और राज्य सरकार की ओर से परिवार को 25 लाख रुपये की सहायता राशि का चेक सुपुर्द किया।
मंत्री श्री रावत ने पीड़ित परिवार से कहा कि राज्य सरकार और प्रशासन पूरी तरह से उनके साथ हैं और जल्द से जल्द कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि सभी पक्षों की भावनाओं का सम्मान करते हुए शीघ्र ही आरोपियों को सजा दिलाई जाएगी और प्रशासन द्वारा बाकी सभी मांगों पर सहमति के अनुसार कार्यवाही शीघ्र ही की जाएगी। ऐसे अपराध आगे से ना हो, इसके लिए भी आवश्यक कदम उठाए जाएंगे।
इस दुख की घड़ी में मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवार के साथ है, ईश्वर दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान प्रदान करें।
इस मौके पर पूर्व सभापति श्री कमल पाठक, पूर्व विधायक श्री देवीशंकर भूतड़ा, राजस्थान राजस्व बार संघ के अध्यक्ष श्री एनएस राजावत, पुष्कर बार के अध्यक्ष श्री कुलदीप पाराशर और अधिवक्ता श्री अरुण वैष्णव सहित प्रमुख भाजपा कार्यकर्ता और बार एसोसिएशन के सदस्य भी उपस्थित रहे।
जय जय पुष्कर राज।।