भक्ति और आस्था से सराबोर रही सांवरा सेठ की भजन संध्या।




शाहपुरा में देर रात तक गूंजे भजनों के सुर
तीन बाण के धारी, तीनों बाण चलाओ ना, मुश्किल में है दास तुम्हारा जल्दी आओ ना….।
शाहपुरा, 9मार्च । शहर में भक्ति रस की गंगा उस समय बहती नजर आई जब श्री सांवरा सेठ के दीवाने मित्र मंडल की ओर से राउमा विद्यालय के खेल प्रांगण में आयोजित भजन संध्या का आयोजन शनिवार देर सायं से प्रारंभ हुआ और रात देर तक भक्तिभाव में डूबी रही। सांवरा सेठ की महिमा का गुणगान करते भजनों से वातावरण गूंज उठा और श्रद्धालु झूम उठे। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रसिद्ध भजन गायिका त्रिशा सुथार ने गणपति वंदना से किया, जिसने भक्तों को आध्यात्मिक ऊर्जा से सराबोर कर दिया। उनके गए गढ़ मंडपिया में बैठो सांवरो…। जैसे भजन प्रस्तुत कर श्रद्धालुओं को भाव-विभोर कर दिया।
मुख्य भजन कलाकार छोटू सिंह रावणा ने तीन बाण के धारी, तीनों बाण चलाओ ना, मुश्किल में है दास तुम्हारा जल्दी आओ ना….। जैसे लोकप्रिय भजनों की प्रस्तुति पर श्रद्धालु झूमते, नाचते और भक्ति में लीन होकर अपने आराध्य सांवरा सेठ के चरणों में समर्पित होते नजर आए। वहीं सांवरा के मार्मिक भजनों पर अनेक श्रद्धालु भावुक हो उठे।
भजन गायक प्रेम शंकर जाट ने सुन रे सांवरा मंडफिया वाला, काली गाड़ी लानी… जैसे भजनों को सुन श्रोता मंत्रमुग्ध हो गए।
झांकियों रही आकर्षण का केंद्र: राउमा विद्यालय में बनाए गए विशेष पंडाल में सांवरा सेठ की आकर्षक मनमोहक झांकी फूलों से सजाए हुए साथ में सजाई गई भगवान गणपति, श्रीराम, हनुमान, गोवर्धन पर्वत उठाते श्रीकृष्ण की झांकियां श्रद्धालुओं के आकर्षण का केंद्र बनीं। इन झांकियों ने न केवल वातावरण को आध्यात्मिक बनाया बल्कि बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया।
