जिला बचाओ आंदोलन।



फोटोग्राफर धरने पर बैठकर की जिले की मांग।
शाहपुरा 9मार्च। जिले की मांग को लेकर रविवार को फोटोग्राफी एसोसिएशन के सदस्य उपखंड कार्यालय के बाहर धरने पर बैठे और जिला बचाओ संघर्ष समिति के तत्वाधान में चल रहे आंदोलन का हिस्सा बने। धरने पर बैठे लोगों का संघर्ष समिति के सदस्यों माला पहना कर स्वागत किया।
इस मौके पर फोटोग्राफर एसोसिएशन के अध्यक्ष विशाल वैष्णव, आजाद सांखला, विजय टेलर, विष्णु कुमार सोनी, मोनू छीपा, नीरज सैनी, नरेश व्यास, अनुज पौंड्रिक, कमलेश रेगर, रामपाल रेगर, संदीप कुमार, विजय कुमार, गौतम तिवारी, आलोक पौंड्रिक, वैभव पौंडरीक, रामदेव नाथ, अधिवक्ता दिनेश व्यास, गजेंद्र प्रताप सिंह, अविनाश शर्मा, रमेशचंद्र मालू,धनराज जीनगर, ताज मोहम्मद, अंकित शर्मा, प्रियेश सिंह यदुवंशी सहित कई सदस्य शामिल थे।
आगामी फूलडोल महोत्सव में संघर्ष समिति के स्थल पर होने वाली गतिविधियों में सहयोग देने का विशेष आश्वासन दिया।